Tuesday - 30 July 2024 - 7:08 AM

झारखंड में मतदान के दौरान नक्सलियों ने उड़ाया पुल

न्यूज़ डेस्क

झारखंड विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है। आज यानि शनिवार को 13 सीटों के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। हालांकि सुबह मतदान केंद्रों पर भीड़ कम थी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही लोग मतदान केंद्रों पर निकल रहे हैं। गढ़वा में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है। अब तक राज्य में 7.12 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।

चुनाव के मतदान के बीच नक्सलियों ने झारखंड के गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड में हमला कर दिया। नक्सलियों ने यहां घाघरा से कठठोकवा जाने वाले पुल को बम से उड़ा दिया है। ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि नक्सलियों ने लोगों में भय बनाने के मकसद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया है।

हालांकि, अभी तक इस हमले की अधिकारिक जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। 30 नवंबर को पहले चरण में लातेहार, गढ़वा, पलामू, गुमला, लोहरदगा और चतरा जिले की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। ये सभी जिले नक्सली प्रभावित इलाके माने जाते हैं।

गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित इलाके होने की वजह से यह मतदान तीन बजे तक होगा। चुनाव आयोग ने प्रथम चरण में नक्सल प्रभावित इलाकों के होने के कारण मतदान का समय तीन बजे तक रखने का फैसला लिया है।

ग्रह मंत्री ने की अपील

गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के लोगों से बड़ी संख्या में लोगों से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने  ट्वीट कर कहा है कि झारखंड को भ्रष्टाचार और नक्सलवाद से मुक्त रखने और यहां विकास की गति को बनाये रखने के लिए एक स्थिर, निर्णायक और पूर्ण बहुमत वाली सरकार आवश्यक है।

प्रथम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर झारखंड को विकास के पथ पर अग्रसर रखने में योगदान दें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com