Tuesday - 27 August 2024 - 11:06 PM

आईसीसी के इतिहास के सबसे युवा ICC के चेयरमैन होंगे जय शाह

जुबिली स्पेशल डेस्क

विश्व क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट का डंका बजता हुआ एक बार फिर नजर आ रहा है। दरअसल जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नये बॉस बन गए है। बीते कुछ दिनों से चली आ रही अटकलों के बीच आज जय शाह के आईसीसी के चेयरमैन बन बनने का रास्ता उस वक्त साफ हो गया जब बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह को आईसीसी के चेयरमैन पद के लिए निर्विरोध चुन लिया गया है।

इस तरह से जय शाह चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल नवंबर में खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही जय शाह सिर्फ 35 साल के शाह आईसीसी के इतिहास के सबसे युवा चेयरमैन होंगे। बीसीसीआई के सचिव के तौर पिछले पांच सालों तक अपनी सेवाएं दी है।

Jay Shah (left) with Greg Barclay (right) at the ICC Men’s T20 World Cup 2024 Final // Getty Images

इस दौरान उन्होंने आईसीसी में भी अपनी अलग पहचान बनायी है। इतना ही नहीं दुनिया के हर बोर्ड के साथ उनका रिश्ता बेहद अच्छा रहा है।

इस वजह से आईसीसी के चेयरमैन के तौर पर उनकी किसी ने चुनौती नहीं दी। आईसीसी ने कुछ ही दिनों पहले ग्रेग बार्कले के पद छोडऩे का ऐलान किया था जो लगातार 2 कार्यकाल से ये जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

हालांकि वो तीसरी बार इस जिम्मेदारी को संभाल सकते थे लेकिन उन्होंने इससे लेने से साफ मना कर दिया। इसके बाद तय हो गया था कि जय शाह ही अगले आईसीसी के बॉस बनेंगे।

 

आईसीसी ने चेयरमैन पद के लिए नामांकन के लिए 27 अगस्त आखिरी तारीख तय की थी। हालांकि जय शाह के नाम आगे आने के बाद किसी ने अपनी दावेदारी पेश नहीं की।

उनके सामने कोई अन्य दावेदार नहीं होगा क्योंकि उन्हें पहले ही बोर्ड के 14-15 सदस्यों का समर्थन हासिल था। इस तरह से भारत का दबदबा एक बार फिर आईसीसी में देखने को मिल रहा है। विश्व क्रिकेट में भारत का दबदबा पहले से भी देखने को मिल रहा है।

  • भारत से 5वें चेयरमैन
  • जगमोहन डालमिया- 1997-2000 (प्रेसिडेंट)
  • शरद पवार- 2010-2012 (प्रेसिडेंट)
  • एन श्रीनिवासन- 2014-2015 (चेयरमैन)
  • शशांक मनोहर- 2015-2020 (चेयरमैन)

 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com