Monday - 5 August 2024 - 12:11 AM

बुमराह का एक्शन बना उनके लिए काल !

नई दिल्ली। भारत के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह इन दिनों अपनी गेंदबाजी की वजह से सुर्खियों में है। उनकी खतरनाक गेंदबाजी विश्व क्रिकेट के बल्लेबाजों के खतरा साबित हो रही है। आलम तो यह है कि दुनिया के कई बल्लेबाज उनके सामने आने से डरते हैं। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की धरती पर उनका प्रदर्शन इस बात का गवाह भी रहा है। बुमराह का एक्शन इतना खतरनाक है कि कई बल्लेबाज इस वजह से चकमा खा जाते हैं लेकिन यही एक्शन अब उनके लिए काल बनता दिख रहा है।

डॉ. फेरोस बुमराह के एक्शन को लेकर किया खुलासा

दरअसल शरीर क्रिया विज्ञान के व्याख्याता डॉ. साइमन फेरोस ने बुमराह के एक्शन को लेकर चिंता जतायी है। बुमराह के एक्शन को लेकर उन्होंने एक ऐसी बात कही जिसे सुनकर भारतीय क्रिकेट को भी झटका लग सकता है। डॉ. साइमन फेरोस के अनुसार उनके इस एक्शन की वजह से उनके पीठ के निचले हिस्से में चोट की संभावना बढ़ सकती है।

डिकिन यूनिवर्सिटी के खेल विभाग में तैनात फेरोस ने बुमारा के एक्शन को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि बुमराह फ्रंट फुट की लाइन के बाहर गेंद को रिलीज करते हैं। इस वजह से वह गेंद को पुश कर सकते हैं। ऐसा इसलिए करते ताकि वह इन स्विंग गेंद फेंक सके। इसके साथ कभी कभी कुछ मौकों पर 45 डिग्री से ज्यादा मोडऩे की वजह से मेरुदंड के निचले हिस्से में कुछ चोटों की संभावाना बढ़ सकती है।

उनकी राय सही हो सकती है

उन्होंने यह भी बताया कि बुमराह की गेंदबाजी एक्शन को लेकर उन्होंने अध्यन किया है। ऐसे में उनकी राय सही हो सकती है। जानकार भी कह रहे हैं कि अगर ऐसा है तो वह बगैर चोटिल हुए लम्बे समय तक नहीं खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि उनका एक्शन देखने के बाद लगता है कि एक्शन सुरक्षित है और रीढ़ की हड्डी पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता है। अब देखना होगा कि उनके इस खुलासे केे बाद बुमराह अपने एक्शन को लेकर कोई कदम उठाते हैं या नहीं।

आखिर किससे है बुमराह अनोखा एक्शन प्रभावित

भारतीय तेज गेंदबाज का एक्शन बेहद अनोखा है। उनकी गेंदे खासकर बेजोड़ यॉर्कर का जवाब किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं है। उनकी यॉर्कर को देखकर लसित मलिंगा की याद ताजा हो जाती है क्योंकि उनका एक्शन दूसरे गेंदबाजों से अलग है।

Jubilee Post

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com