Friday - 5 January 2024 - 3:42 PM

महाराष्ट्र में भाजपा के लिए मुसीबत बनी जन आशीर्वाद यात्रा

जुबिली न्यूज डेस्क

भाजपा के लिए महाराष्ट्र के मुंबई में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ निकालना मुसीबत बनता जा रहा है। दरअसल उद्धव सरकार यहां कोरोना नियमों को लेकर सख्ती दिखा रही है।

भाजपा की इस यात्रा के आयोजकों के खिलाफ मुंबई में कोविड-19 नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर ताबड़तोड़ एफआईआर दर्ज की जा रही हैं। शुक्रवार को मुंबई पुलिस द्वारा भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर 19 एफआईआर दर्ज की गई थीं। ये संख्या अब बढ़कर 36 हो गई है।

एक अधिकारी के मुताबिक, विले पार्ले, खेरवाड़ी, माहिम, शिवाजी पार्क, दादर, चेंबूर और गोवंडी थानों में आईपीसी की धारा 188 (लोक सेवक के आदेश की अवहेलना) के साथ ही आपदा प्रबंधन अधिनियम और मुंबई पुलिस अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए।

यह भी पढ़ें :   अमिताभ ठाकुर हाउस अरेस्ट, पुलिस ने कहा- केवल गोरखपुर…

यह भी पढ़ें :  दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, कई इलाकों में जलभराव से बढ़ी मुश्किलें

‘जन आशीर्वाद यात्रा’ में नवनियुक्त केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी नेता प्रवीण दारेकर और पार्टी के अन्य नेताओं ने रैली में भाग लिया था।

मालूम हो कि नवनियुक्त केंद्रीय मंत्रियों का परिचय कराने के लिए बीजेपी की ओर से यह यात्रा आयोजित की गई थी।

वहीं कोरोना को लेकर महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि अभी राज्य में दूसरी लहर पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है।

शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से 105 लोगों की मौत हुई और 4,365 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 6,384 मरीज ठीक भी हो गए।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस प्रकार राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 64,15,935 हो गए, जबकि मरने वालों की संख्या 1,35,672 हो गई।

यह भी पढ़ें : तालिबान की कथनी और करनी में दिखने लगा फर्क

यह भी पढ़ें :  5 महीने में सबसे कम कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस

यह भी पढ़ें : यूपी में अब रविवार की भी साप्ताहिक बंदी खत्म

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com