Sunday - 7 January 2024 - 6:04 AM

राजस्थान: पुजारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

राजस्थान में करौली जिले के बूकना गांव में मंदिर की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में पुजारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। पुजारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पुजारी पर पेट्रोल डालने के मुख्य आरोपित कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक मृदुल कछ्वा ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आग से झुलसे पूजारी ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुजारी पर पेट्रोल डालने की घटना बुधवार देर शाम को हुई।

यह भी पढ़ें : 51 साल में पहली बार होगा रामविलास पासवान के बिना बिहार में चुनाव

यह भी पढ़ें : रामविलास पासवान के निधन से बिहार चुनाव में कितना असर पड़ेगा

पुलिस के अनुसार मृतक पुजारी बाबूलाल वैष्णव ने पर्चा बयान में बताया था कि मेरा परिवार 15 बीघा मंदिर माफी जमीन पर खेती करता था। आरोपी कैलाश, शंकर व नमो मीणा ने उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। पंच-पटेलों ने मंदिर की जमीन पर किसी व्यक्ति द्वारा पुजारी के अलावा मकान आदि नहीं बनाने का फरमान सुनाया था।

Rajasthan के करौली में पुजारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, मंदिर की जमीन के लिए था

बुधवार शाम को कैलाश, शंकर, नमो, किशन, रामलखन व परिवार ने जमन पर कब्जा कर छप्पर तानने लग गए। बुजुर्ग पुजारी ने उन्हे रोकने का प्रयास किया तो आरोपितों ने बाजरे की कड़बी और पेट्रोल की बोतल डालकर माचिस की तिली से आग लगा दी गई। इससे पुजारी बुरी तरह झुलस गया। गंभीर स्थिति में पुजारी को जयपुर के एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : पूर्व सिपाही कैसे पड़ गया पूर्व डीजीपी पर भारी?

यह भी पढ़ें : …तो लंबे समय तक काढ़ा पीने से डैमेज हो जाता है लीवर?

इस मामले पर राजस्थान के सीएम आशोक गहलोत ने कहा कि करौली में बाबूलाल जी की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। सभ्य समाज में ऐसे कृत्य का कोई स्थान नहीं है। प्रदेश सरकार इस दुखद समय में शोकाकुल परिजनों के साथ है। घटना के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं कार्रवाई जारी है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करने के साथ ही अन्य आरोपितों की तलाशी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम गठित की गई है। इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, एक बात तो स्पष्ट है कि यहां महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, दलित, व्यापारी कोई भी सुरक्षित नहीं है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने कहा कि गहलोत सरकार में अत्याचारों की पराकाष्ठा हो गई है । गहलोत को एक मिनट भी मुख्यमंत्री रहने का अधिकार नहीं है ।

करौली में पुजारी की मौत पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि यह हुत ही दुखद घटना है। पिछले 3-4 महीने से जिस तरह से राजस्थान में घटनाएं हो रही है उसे देखकर लगता हैं कि राजस्थान सरकार शासन को नहीं संभाल पा रही है। अपराध के आंकड़ें के अनुसार सबसे ज़्यादा अपराध राजस्थान में हो रहे हैं।

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही है कही भी कानून का अस्तित्व नहीं है, करौली में जो घटना घटी उससे पूरा राजस्थान हिल गया है। आए दिन राजस्थान में बलात्कार हो रहे हैं। राहुल गांधी को बाकी भारत दर्शन करने के बजाय राजस्थान के जिले-जिले में जाना चाहिए।

पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की और जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस टीम ने 24 घंटे में मुख्य आरोपी कैलाश मीणा निवासी बूकना थाना सपोटरा को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com