Thursday - 11 January 2024 - 7:54 PM

इजरायल ने लॉन्च किया एरो मिसाइल डिफेंस सिस्टम, जानिए कैसे करता है?

जुबिली स्पेशल डेस्क

इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग के बीच इजरायल ने अपने सबसे ताकतवर हथियार एरो मिसाइल डिफेंस सिस्टम लॉन्च कर दिया है। इसका टेस्ट भी कर लिया है।

इसके साथ ही टेस्ट में लाल सागर से दागे गए एक रॉकेट को एरो सिस्टम ने मार गिराया है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि इजरायल ने एरो मिसाइल डिफेंस सिस्टम का सफल टेस्ट तो 2022 में कर लिया था। इस डिफेंस सिस्टम की विशेषता ये हैं कि ये चारों तरफ से आने वाली मिसाइलों को एक साथ नष्ट कर सकता है।

बात यही पर खत्म नहीं होती है बल्कि 200 किलोमीटर से अधिक दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को टारगेट करके रोकने की क्षमता रखता है। इसकी एक खूबी यह भी है कि ये बैलिस्टिक मिसाइलों को वायुमंडल के बाहर भी मार सकता है। इसके साथ ही बायो, न्यूक्लियर और केमिकल ले जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल को नष्ट कर सकता है।

बता इजरायली और हमास के बीच जोरदार जंग जारी है। दोनों के बीच अब आर-पार की लड़ाई हो रही है। अब इजरायली आर्मी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर बड़ा दावा किया था

उन्होंने अपने दावे में कहा था कि अस्पताल के बेसमेंट में हमास ने अपने हथियार जमा किए थे और वहां की स्थिति को देखकर ये भी लग रहा है कि जैसे हमास ने यहां बंधकों को भी रखा हो।

इस बारे में इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने बड़ा दावा करते हुए विस्तार से बताया था कि सैनिकों को गाजा के रैनटिसी अस्पताल के बेसमेंट में हमास लड़ाकों द्वारा रखे गए हथगोले, आत्मघाती जैकेट और अन्य विस्फोटकों समेत अन्य हथियारों के साथ एक कमांड सेंटर मिला था। उन्होंने इस अस्पातल को लेकर कहा कि ये कैसर का इलाज करने वाला बच्चों का अस्पताल है।

इस दौरान उन्होंने हमास की सुरंग भी दिखाई है जो काफी खतरनाक लग रही है। ये सुरंग दूसरी तरफ से गाजा के रैनटिसी अस्पताल में बाहर निकलती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com