Tuesday - 13 May 2025 - 11:30 PM

क्या TEST क्रिकेट से विराट का जाना एक युग का अंत है?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। भारतीय क्रिकेट के सबसे चमकदार सितारों में से एक विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 36 साल के कोहली का यह फैसला कई मायनों में ऐतिहासिक है।

जहां एक ओर यह उनके शानदार करियर की एक गंभीर परिणति है, वहीं दूसरी ओर यह भारतीय टेस्ट टीम और खुद टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर भी कई सवाल खड़े करता है।

टेस्ट क्रिकेट और विराट : एक मजबूत रिश्ता

विराट कोहली ने जिस जुनून और आक्रामकता से टेस्ट क्रिकेट खेला, वह बीते कुछ वर्षों में दुर्लभ होता जा रहा था। उन्होंने न सिर्फ बल्ले से कई ऐतिहासिक पारियां खेलीं, बल्कि कप्तान के तौर पर भी भारत को विदेशों में जीत दिलाकर टेस्ट टीम की साख को नई ऊंचाई दी।

2020 के बाद गिरता प्रदर्शन, बढ़ती आलोचना

हालांकि पिछले कुछ सालों में उनके बल्ले से बड़ी पारियां निकलना कम हो गई थीं। 2020 के बाद उनका टेस्ट औसत 30 से नीचे चला गया, जो कि उनके जैसे खिलाड़ी के लिए अस्वाभाविक माना जा सकता है। आलोचकों ने सवाल उठाने शुरू किए थे, लेकिन फिर भी कोहली का कद और प्रभाव बरकरार रहा।

युवाओं का युग, लेकिन अनुभव की कमी

कोहली और रोहित जैसे खिलाड़ियों का जाना उस वक्त हुआ है जब भारतीय टेस्ट टीम एक संक्रमण काल से गुजर रही है। यशस्वी, शुभमन, गिल और ईशान जैसे युवा खिलाड़ी प्रतिभाशाली जरूर हैं, लेकिन अनुभवहीनता उनके सबसे बड़े दुश्मन बनकर सामने आ सकती है।

बीसीसीआई की दुविधा

सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई विराट को मनाने की कोशिश कर रहा था, खासकर इंग्लैंड दौरे के मद्देनज़र। लेकिन कोहली अपने फैसले पर अडिग रहे। इससे चयनकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि अब टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की रीढ़ कमजोर हो गई है।

क्या यह टेस्ट क्रिकेट के लिए खतरे की घंटी है?

कोहली का टेस्ट से जाना केवल एक खिलाड़ी की विदाई नहीं है। यह उस दौर का अंत है जिसमें टेस्ट क्रिकेट को गंभीरता, सम्मान और स्टार पावर मिलती थी। अब जब दुनिया भर के खिलाड़ी टी20 लीग्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं, क्या टेस्ट क्रिकेट को जीवित रखना और कठिन हो जाएगा?

विराट कोहली का जाना एक युग का अंत है। यह वक्त भारतीय क्रिकेट के लिए आत्ममंथन का है  क्या टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए नई रणनीति की जरूरत है? क्या बीसीसीआई को अनुभव और ऊर्जा के बीच संतुलन बनाने के लिए नई दृष्टि अपनानी होगी? वक्त इन सवालों का जवाब देगा, लेकिन फिलहाल यह तय है कि कोहली की कमी लंबे समय तक खलने वाली है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com