Thursday - 11 January 2024 - 9:34 AM

क्या खत्म हो गई है इमरान खान की सियासी पारी?

जुबिली स्पेशल डेस्क

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल इस्लामाबाद की एक ट्रायल कोर्ट ने तोशाखाना भ्रष्टाचार केस में इमरान को दोषी पाया है।

इस वजह से उनको तीन साल की सजा भी हुई है। इसके आलावा उनपर एक लाख का जुर्माना लगाया गया है। सजा के एलान के बाद उनको फौरन बाद लाहौर में उनके आवास जमान पार्क से गिरफ्तार कर लिया गया है और सडक़ मार्ग से इस्लामाबाद लाया जा रहा है।

इस वक्त पूरे पाकिस्तान में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं इमरान खान ने गिरफ्तारी से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पहले ही एक गिरफ्तारी से पहले यह संदेश रिकॉर्ड किया है।

गिरफ्तारी के फौरन बाद वो संदेश भी सामने आ गया है। पाकिस्तानी मीडिया की माने तो इमरान खान ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी अपेक्षित थी और मैंने अपनी गिरफ्तारी से पहले यह संदेश रिकॉर्ड किया है।

यह लंदन योजना को पूरा करने की दिशा में एक और कदम है, लेकिन मैं चाहता हूं कि मेरी पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण, दृढ़ और मजबूत रहें।

हम किसी और के सामने नहीं, बल्कि अल्लाह के सामने झुकते है। उन्होंने कहा कि आपको अपने घरों में छिपकर नहीं बैठना है. अगर आप अपने हुकूक के लिए खड़े नहीं होंगे, तो गुलामों की जिंदगी गुजारेंग। इमरान ने अपने समर्थकों से कहा कि कोई भी आजादी को प्लेट में रखकर नहीं देता, जंजीरें गिरती नहीं है, तोडऩी पड़ती है। अब बड़ा सवाल है कि इमरान खान का राजनीतिक भविष्य क्या होगा? इसके आलावा उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पर क्या असर होगा?

ये कुछ सवाल है जो आने वाले दिनों में इमरान खान को भी परेशान कर सकते हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी के बाद वहां के लोगों पर इसका क्या असर होने वाला है। ये कुछ घंटों में पता चल भी जायेगा।

पाकिस्तान की राजनीति के जानकारों का कहना है कि अब इमरान खान का राजनीति भविष्य खतरे में पड़ गया है और चुनावी सफर पर भी बे्रक लग सकता है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि कोर्ट ने उनके 5 साल तक चुनाव लडऩे पर रोक लगा दी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com