जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत में एक बार फिर कोरोना अपनी जड़े मजबूत कर सकता है। हालांकि इस बार कितना खतरनाक हो सकता है, इसको लेकर अभी कोई कुछ नहीं बोल रहा है।
बता दें कि साल 2020 और 2021 तक कोरोना का कहर टूटा था और लोगों ने इस बीमारी की वजह से अपनो को खो दिया था। अब एक बार फिर कोरोना को लेकर सावधान किया जा रहा है।
दरअसल इसका सबसे बड़ा कारण है पूरी दुनिया में अमेरिका से लेकर साउथ कोरिया तक कोविड के केस सामने आने शुरू हो गए हैं। इसके बाद लोगों को सावधान किया जा रहा है।WHO की रिपोर्ट के अनुसार 24 जून से 21 जुलाई के बीच 85 देशों में हर हफ्ते SARS-CoV-2 के लिए औसतन 17,358 कोविड टेस्ट किए गए।
वहीं इस बीच नोएडा में शिव नाडर यूनिवर्सिटी के वायरोलॉजिस्ट प्रोफेसर दीपक सहगल ने इसी तरफ इशारा करते हुए मीडिया से बातचीत में कहा है कि भारत में भी एक बार फिर कोरोना इंट्री कर सकता है, जिसके लिए अभी से सावधानी बरतनी शुरू कर देनी चाहिए।
उधर अमेरिका में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार देश के 25 राज्यों में कोविड संक्रमण बढ़ रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के अस्पताल में इस समय 4 हजार से ज्यादा लोग भर्ती हैं। साथ ही साउथ कोरिया में भी बड़ी संख्या में कोविड के केस देखे जा रहे हैं।
दिल्ली, राजस्थान समेत उत्तर भारत के राज्यों में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर एक्सपर्ट्स भी चिंता जता रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि देश में कोविड मामलों की संख्या ज्यादा हो सकती है, लेकिन कम टेस्टिंग की वजह से ज्यादा मामले सामने नहीं आ पा रहे हैं।
फिलहाल कोविड की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अगर टेस्टिंग बढ़ती है, तो बड़ा संकट हो सकता है। ऐसे में लोगों को पहले से ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है।