Thursday - 11 January 2024 - 7:57 PM

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 IPS और 31 PPS अफसरों का तबादला

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क 

उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के छह और अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के 31 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। संतकबीरनगर के एसपी संजय कुमार द्वितीय को वाराणसी में क्षेत्रीय अभिसूचना का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है जबकि ललितपुर के एसपी बृजेश कुमार सिंह का तबादला पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर के पद पर किया गया है।

उन्होने बताया कि औरैया के एसपी कमलेश कुमार दीक्षित को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना गोरखपुर के पद पर भेजा गया है जबकि चित्रकूट के एसपी प्रकाश स्वरूप पांडेय का स्थानांतरण को पुलिस अधीक्षक.एडी कमिश्नर वाणिज्य कर लखनऊ के पद पर किया गया है।

मथुरा के एसपी एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर उदय शंकर सिंह को 42वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक के तौर प्रयागराज भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना वाराणसी के पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बहादुर का ट्रांसफर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक के तौर पर किया गया है।

ये भी पढ़ें: क्या एक बार फिर संकट में पड़ने वाली है गहलोत सरकार

इसके अलावा 31 अपर पुलिस अधीक्षकों काे इधर से उधर किया गया है। पीपीएस अफसरों में प्रशांत कुमार प्रसाद एएसपी, नगर इटावा, डॉ महेंद्र पाल सिंह एएसपी, अपराध गोरखपुर, आशोक कुमार वर्मा-प्रथम एएसपी हाईकोर्ट सिक्योरिटी, इलाहाबाद, डॉ रामयश सिंह देवरिया, संतोष कुमार सिंह प्रथम संतकबीर नगर, अरुण कुमार सिंह प्रथम दक्षिणी, गोरखपुर, राज कुमार प्रथम, ग्रामीण बरेली, विपुल कुमार श्रीवास्तव सुल्तानपुर, संसार सिंह रामपुर, शिवराम यादव आगरा, अनूप कुमार हमीरपुर, शिवराज गोंडा भेजे गए हैं।

ये भी पढ़ें: गौ-विज्ञान परीक्षा के लिए कितने तैयार हैं आप?

इनके अलावा मार्तंड प्रकाश सिंह एएसपी सिटी मथुरा, लक्ष्मी निवास मिश्रा पीएसी, सीतापुर, शिरूयपाल औरैया, अरविंद कुमार पांडेय यूपी 112, लखनऊ, राहुल निवास पीएसी कानपुर, गिरिजेश कुमार ललितपुर, अतुल कुमार श्रीवास्तव ग्रामीण, मुजफ्फरनगर और नैपाल सिंह एएसपी ग्रामीण, झांसी पद पर भेजे गए हैं।

ये भी पढ़ें: क्या आज बन पाएगी बात?

वहीं महेंद्र कुमार पुलिस ट्रेनिंग अकादमी मुरादाबाद, शैलेंद्र कुमार राय चित्रकूट, घनश्याम चौरिसया कानपुर देहात, मनोज कुमार अवस्थी उत्तरी गोरखपुर, विनय कुमार सिंह ग्रामीण, वाराणसी, कमलेश बहादुर अपराध बुलंदशहर, सुरेंद्र नाथ तिवारी एएसपी सिटी बुलंदशहर, दिगंबर कुशवाहा एसीपी लखनऊ सिटी, शिवाजी एसीपी पूर्वी कानपुर नगर, डॉ प्रवीन रंजन सिंह एएसपी सिटी बिजनौर और नरेंर प्रताप सिंह एएसपी साउथ सीतापुर बनाए गए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com