Saturday - 3 August 2024 - 3:13 PM

IPL-12 : गेल के खेल में फंसा राजस्थान, ये रहे पंजाब की जीत के हीरो

स्पोर्ट्स डेस्क

क्रिस गेल की 47 गेंदों पर 79 रन की जोरदार पारी और गेंदबाजों के बल पर किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 12 के मुकाबले में सोमवार को 14 रन से पराजित प्रतियोगिता में जीत से शुरुआत की है। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 184 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 170 रन ही बना सकी।

गेल और सरफराज के तूफान में उड़ा राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला उलटा पड़ गया। हालांकि केएल राहुल जल्दी आउट हो गए। धवल कुलकर्णी ने राहुल (4) को विकेटकीपर जोस बटलर से कैच कराके पंजाब को तगड़ा झटका दिया। इसके बाद गेल का शो शुरू हो गया। इस दौरान मंयक अग्रवाल ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाये लेकिन वह 22 रन के योग पर स्पिनर कृष्णप्पा गौतम ने बाउंड्री पर धवन कुलकर्णी के द्वारा कैच आउट हुए। इससे पंजाब को थोड़ा परेशानी में डाल दिया था लेकिन इसके बाद गेल ने सरफराज खान के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया। गेल 79 रन,(47 गेंद, आठ चौके और चार छक्के) और सरफराज खान ने 46 (29 गेंद, छह चौके एक छक्का) की मदद से 20 ओवर में पंजाब ने चार विकेट पर 184 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

राजस्थान की तरफ से बटलर चले लेकिन जीत नहीं दिला सके

पंजाब के 184 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने बटलर और रहाणे ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन बाद मेें विकेटों पतझड़ में राजस्थान का खेल बिगाड़ दिया। रहाणे ने आते ही अपने इरादे तब जता डाले जब सैम कुरेन के पहले ही ओवर में रहाणे ने तीन चौके जड़ दिये। बटलर ने 29 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से पचासा पूरा किया।

डैथ ओवरों में 16 रन के अंदर गवां दिया सात विकेट राजस्थान ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन बाद में उसके बल्लेबाजों ने बेहद खराब ्प्रदर्शन किया। राजस्थान ने डैथ ओवरों में 16 रन के अंदर विकेट खो दिये और यही से मैच उसके हाथ से निकल गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com