Wednesday - 10 January 2024 - 8:57 AM

IPL 2023 : लखनऊ में धोनी के चौके-छक्के देखने के लिए देने पड़ सकते हैं इतने रुपये

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में आईपीएल मैच हो रहा है लेकिन अभी तक खेले गए दो मुकाबलों में दर्शकों का टोटा साफ देखा जा सकता है। हालांकि दूसरे मैच में टिकटों को सस्ता जरूर किया गया था और स्टेडियम भरने की उम्मीद थी लेकिन ये कोशिश उतनी रंग नहीं लाई जितनी उम्मीद की जा रही थी।

ऐसे में अब आयोजकों की पूरी नजर चेन्नई और लखनऊ मैच पर टिकी हुई है । आयोजकों पर पूरा भरोसा हैं जिस दिन लखनऊ में पहली बार और शायद आखिरी धोनी उतरेंगे उस दिन इकाना स्टेडियम पूरी तरह से भरा रहेगा।

PHOTO @ SOCIAL MEDIA

इतना ही नहीं इकाना के सूत्र बता रहे हैं कि आयोजकों ने उस दिन टिकटों के बेस प्राइस में भारी बदलाव किया गया था। जुबिली पोस्ट के सूत्र बता रहे हैं कि उस दिन होने वाले मैच के लिए टिकट का ब्रेस प्राइस 1250 करने की तैयारी हैं। 

इस बारे में जुबिली पोस्ट को ये भी पता चला है कि पिछले कई मुकाबलों में दर्शकों के न पहुंचने से प्रबंधन को काफी झटका लगा लेकिन  अब सारी उम्मीदें धोनी वाले मैच यानी चेन्नई सुपकिंग्स वाले मैच पर टिकी हैं क्योंकि पिछले काफी दिनों से धोनी को लेकर लखनऊ में माहौल तैयार किया जा रहा था।

कई लोग इसी मुकाबले के जोगाड़ यानी PASS की मांग कर रहे हैं लेकिन फिलहाल आपको बताना चाहेंगे कि इस मुकाबले पर अभी संकट के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि इसी दिन यानी चार मई को लखनऊ में निकाय चुनाव होने वाले हैं।

निकाय चुनाव की डेट सामने आने और फिर मैच से टकरा जाने की वजह से अब आयोजकों को तगड़ा झटका लगा है। उधर क्रिकेट के जानकारों की माने तो शनिवार एवं रविवार या अन्य छुट्टियों का विशेष दिन या फिर कोई बड़ा सितारा आईपीएल में खेलने आता है कि सामान्यत: उनकी टिकट फीस सामान्य दिनो से ज्यादा होती हैं।

लखनऊ और गुजरात का मुकाबले के लिए टिकट हुआ महंगा

इससे पहले जुबिली पोस्ट ने पिछली स्टोरी में बताया था कि महंगा टिकट नहीं बल्कि दूरी, खराब व्यवस्था और पार्किंग की सही व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोगों को अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।

दूसरे मैच में टिकट सस्ता करने का आयोजकों को पूरा फायदा मिला है जबकि तीसरा मैच 15 अप्रैल को लखनऊ बनाम पंजाब के बीच खेला जायेगा। इस मुकाबले को लेकर इकाना स्टेडियम पर तैयारी चल रही है।

हालांकि आयोजकों ने इस मैच को लेकर टिकट के प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन इसके अगले मैच में टिकट का दाम बढ़ा दिया गया है। 22 अप्रैल को गुजरात और लखनऊ के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई।

लखनऊ और गुजरात के बीच चौथे मैच के आयोजन स्थल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच शुरू होने में अभी कई दिन बचे हो लेकिन टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई और आपको बढ़े हुए टिकट प्राइस नजर आ जायेगे।

अगर आपको यकीन न हो तो आप खुद भी पेटीएम की बुकिंग पर इसका पूरा ब्यौरा आप देख सकते हैं। लखनऊ और गुजराज के मुकाबले के लिए 500, 600,650,700,750,800 रुपया का शुरुआती प्राइस रखा गया है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com