Thursday - 11 January 2024 - 5:55 PM

IPL 2023 : तो फिर इकाना स्टेडियम में गूंजेगा सचिन… सचिन

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। सचिन… सचिन… दुनिया भर के स्टेडियम में सुनाई देने वाला क्रिकेट प्रेमियों का यह शोर जल्द इकाना स्टेडियम में भी सुनाई देगा।

आपको सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेंगा क्योंकि सचिन क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वो आईपीएल नहीं खेलते हैं। भले ही वो अब क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में अब नहीं खेलते हैं लेकिन उनको लेकर क्रिकेट फैंस में अब भी क्रेज है।

दरअसल सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के मेंटर के तौर पर जुड़े हुए है और लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर 16 मई यानी मंगलवार को मुंबई इंडियंस से होगी। ऐसे में सचिन तेंदुलकर भी टीम के साथ लखनऊ आयेगे।

लखनऊ के इकाना में विराट कोहली, धोनी आईपीएल खेलने के लिए आ चुके हैं जबकि रोहित शर्मा तीसरी बार लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेलते हुए नजर आयेंगे।

लखनऊ के खेल प्रेमियों को अब रोहित शर्मा से ज्यादा सचिन तेंदुलकर का इंतेजार है। जुबिली पोस्ट ने इस दौरान कई क्रिकेट फैंस से बात की तो पता चला कि आज भी सचिन का वैसा ही क्रेज है जैसा पहले हुआ करता था।हालांकि 90 के दशक में सचिन तेंदुलकर लखनऊ में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

लखनऊ में जड़ा सैकड़ा

18 जनवरी, 1994 को लखनऊ का केडी सिंह बाबू स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ था। दरअसल यहां पर भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला क्रिकेट टेस्ट शुरू होने वाला था। मैदान पर दर्शक पहुंचने के लिए सुबह पांच बजे से ही बाबू स्टेडियम का रूख करने लगे थे।

नवाबों के शहर में 1952 के बाद पहली बार यहां पर कोई टेस्ट मैच आयोजित किया जा रहा था। उस दौर में भारतीय टीम अजहर, नवजोत सिंह सिद्धू, कपिल देव जैसे खिलाड़ियों की तूती बोलती थी लेकिन इनके आलावा भारतीय क्रिकेट में नये सितारे का उदय भी हो चुका था। ये कोई और नहीं था बल्कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर थे। इस टेस्ट में नवजोद सिंह सिंद्दू ने शतक लगाया था लेकिन चर्चा सचिन की होती है।

दरअसल इस मैदान पर सचिन का बल्ला इस टेस्ट में जोरदार तरीके से बोला था। उन्होंने इस मुकाबले में 22 चौके की मदद से शानदार 142 रन जड़े थे।

अब एक बार फिर लखनऊ में सचिन आ रहे हैं लेकिन वो इस बार खेलेंगे नहीं बल्कि एक मेंटर के तौर पर मुंबई इंडियंस का हौसला बढ़ाते हुए नजर आयेंगे। क्रिकेट फैंस की माने तो भले ही सचिन खेले नहीं लेकिन एक बार उनको नजदीक से देखने की हसरत पूरी हो सकती है।

इस वजह से लखनऊ बनाम मुंबई के मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम दर्शक पहुंंचेंगे और एक बार फिर सचिन…सचिन के नारे लगाये जायेंगे। हाल में उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला। वहीं इस दौरान दर्शकों में सचिन को लेकर क्रेज तब देखने को मिला जब सचिन…सचिन के नारे लगाएंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com