Sunday - 7 January 2024 - 1:22 PM

IPL 2022 : लखनऊ IPL से बाहर, रोमांचक मैच में बेंगलुरु ने हराया

  • क्वालिफायर में राजस्थान से भिड़ेगी RCB
  • 19वें ओवर में हेजलवुड ने पलटा मैच
  • एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल RCB ने लखनऊ को 14 रनों से हरा दिया 

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोलकाता। रजत पाटीदार (नाबाद 112) के शानदार शतक और उनकी दिनेश कार्तिक (नाबाद 37) के साथ 92 रन की तूफानी साझेदारी के बाद जोश हेज़लवुड की घातक गेंदबाजी के बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल के एलिमिनेटर में बुधवार को 14 रन से पराजित कर दूसरे क्वालीफायर में अपनी जगह पक्की कर ली है।

अब शुक्रवार को उसका मुकाबला दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स से होगा। आरसीबी ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन का मजबूत स्कोर बनाकर लखनऊ पर अच्छा खासा दबाव बना दिया था।

इसके जवाब में लखनऊ की टीम निर्धारित ओवरों में 193 रन ही बना सकी। आरसीबी की इस जीत के हीरो रहे रजत पाटीदार और जोश हेजलवुड। पाटीदार ने नाबाद 112 रन बनाए तो हेजलवुड ने तीन विकेट चटका कर लखनऊ के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी।

photo : pti

इससे पूर्व  रजत पाटीदार (नाबाद 112) के शानदार शतक और उनकी दिनेश कार्तिक (नाबाद 37) के साथ 92 रन की तूफानी साझेदारी के बल पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल के एलिमिनेटर में बुधवार को 20 ओवर में सात विकेट पर 207 रन का बड़ा स्कोर बनाया।

photo : pti

हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही थी लेकिन पाटीदार ने 54 गेंदों की अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और सात छक्के लगाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मजबूत स्थिति में जरूर पहुंचा दिया था। वहीं कार्तिक ने 23 गेंदों पर नाबाद 37 रन में पांच चौके और एक छक्का जड़ा।

विराट कोहली ने 24 गेंदों पर 25 रन का योगदान दिया जबकि ग्लेन मैक्सवेल नौ और महिपाल लोमरोर 14 रन बनाकर पावेलियन लौटे लेकिन इसके बाद बेंगलुरु ने जो गति पकड़ी तो वह 207 रन पर जाकर ही थमी।

  • लखनऊ सुपर जाएंट्स आईपीएल की नई टीम है
  • लखनऊ ने 14 लीग मैच खेलते हुए 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है
  • 5 मैचों में हार का सामना किया है
  • वहीं दूसरी ओर बैंगलोर ने 14 मैचों में से 8 में जीत हासिल की
  • 6 मुकाबलों में हार का सामना किया है.
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com