जुबिली न्यूज़ डेस्क
संयुक्त अरब अमीरात में हो रहे इस बार के इंडियन प्रीमियर लीग का आधे से ज्यादा वक्त बीत चुका है। क्रिकेट मैच के साथ साथ इस बार के आईपीएल में बहुत कुछ खास भी हो रहा है। जितना ही मजा खिलाडियों को ग्राउंड के अंदर आ रहा है उतना ही खिलाड़ी ग्राउंड के बाहर भी एन्जॉय कर रहे हैं।
इस बार के आईपीएल सीजन में कुछ खिलाड़ी अपने परिवार के साथ गये हैं। इस लिए परिवार के खिलाडी क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते। ऐसे ही एक खिलाडी है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं।
जब टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी तब युजवेंद्र चहल अकेले यूएई आए थे। लेकिन आधा समय गुजर जाने के बाद उन्हें खास सरप्राइज मिला।चहल की मंगेतर धनश्री उन्हें और उनकी टीम आरसीबी को सपोर्ट करने के लिए यूएई जा पहुंची।
यहां पहुंचने के बाद धनश्री न केवल चेहल की टीम का सपोर्ट कर रही हैं बल्कि जमकर एन्जॉय भी कर रही हैं। बता दें कि चेहल की मंगेतर धनश्री एक कोरियोग्राफर भी हैं। और वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में वह यूएई में भी अपने डांस का हुनर दिखा रही हैं।
View this post on Instagram
A sunset state of mind 🌞 Dancing to laila Isn’t it beautiful ? . #dhanashreeverma #ree @tonykakkar
हाल ही में धनश्री ने एक डांस वीडियो अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया है। धनश्री का यह डांस वीडियो काफी खास है, क्योंकि इसमें वह दुबई में समंदर किनारे रेत पर डांस कर रही हैं। वह टॉनी कक्कड़ के गाने ‘नाच’ मेरी लैला गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। डांस में धनश्री के मूव्स काफी शानदार लग रहे हैं। इसलिए फैन्स इस वीडियो को बहुत ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं।
इससे पहले धनश्री वर्मा ने अपने फैन्स को ‘बुर्ज खलीफा’ चैलेंज भी दिया था। इस वीडियो में वह होटल की बालकनी में खड़े होकर अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ के गाने ‘बुर्ज खलीफा’ पर डांस कर रही थीं। साथ ही उन्होंने अपने फैन्स को ‘बुर्ज खलीफा’ चैलेंज देते हुए कहा था कि वे भी अपने डांस मूव्स शेयर करें।
गौरतलब है कि आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है। हालांकि शुरुआत में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा लेकिन बाद में जबर्दस्त सुधार देखने को मिला है और आरसीबी शानदार परफॉर्म कर रही है। आरसीबी आईपीएल 2020 प्वॉइंट टेबल में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
आरसीबी के प्वॉइंट मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बराबर हैं, लेकिन नेट रन रेट कम होने की वजह वह इन तीनों से टीमें नीचे हैं। टीम का अगला मैच 25 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है जो प्वॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर है।