Monday - 22 January 2024 - 10:37 PM

कोरोना इम्पैक्ट : आख़िरकार IPL भी टला

स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में दहशत का माहौल है। कोरोना वायरस की चपेट में पूरी दुनिया है। ऐसे में खेलों की दुनिया पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है।

दिल्ली में होने वाले विश्व शूटिंग चैम्पियनशिप को पहले ही टाल दिया गया है जबकि क्रिकेट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कोरोना के चलते भारत-दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला होगा लेकिन बगैर दर्शकों के खेला जाएगा। दूसरी ओर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी अब कोरोना वायरस के चलते टाल दिया गया है।

यह भी पढ़े : कैफ का Impossible कैच क्यों वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर

यह भी पढ़े : ICC Women’s T20 WC : टीम इंडिया की हार के ये रहे कारण

आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज अब मार्च में नहीं होगा। बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट का टालने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के चलते आईपीएल को फिलहाल 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है।

यह भी पढ़े : कोरोना इम्पैक्ट : इकाना में होगा मैच, दर्शकों की एंट्री पर बैन

बीसीसीआई की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मौजूदा हालात को देखते हुए 15 अप्रैल 2020 तक के लिए आईपीएल को स्थगित कर दिया है।

हालांकि इससे पहले बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को तय समय पर यानी 29 मार्च को कराने की बात सामने आ रही थी।

उधर कई राज्यों ने आईपीएल मैच न कराने की बात कही थी। दिल्ली से लेकर मुम्बई में आईपीएल के मुकाबले नहीं कराने की बात कही थी। इसके बाद बीसीसीआई आईपीएल को टालने का फैसला लिया है।

बता दें कि पहले 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला जाना था लेकिन अब यह 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com