Tuesday - 30 July 2024 - 12:42 AM

RCB VS MI : रॉयल्स और इंडियंस के बीच पहली जीत का चैलेंज

स्पोर्ट्स डेस्क

आईपीएल-12 में आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक – दुसरे का सामने होंगे। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें IPL के इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगायेंगी। RCB के कप्तान कोहली और MI के कप्तान रोहित पर इस मैच को लेकर काफी दबाव रहेगा क्योंकि दोनों ही अपने शुरुआती मैचों में नाकाम रहे थे।

मैच के हाईलाइट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच में आज अगर जसप्रीत बुमराह खेलते हैं तो दुनिया में वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आमने-सामने होंगे। जिस पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी। जसप्रीत बुमराह की कंधे की चोट रोहित के लिये चिंता बनी हुई थी।

बुमराह चोट से उबरकर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं और उनकी बदौलत मुंबई बेंगलुरु पर जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगी। कोहली और बुमराह के अलावा  युवराज सिंह पर भी दर्शकों की निगाहें रहेंगी। युवराज ने पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था।

टीमें:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु-  विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दुबे, नाथन कुल्टर नाइल, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन, मोइन अली, कोलिन डि ग्रैंडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत केजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह।

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कंडेय, राहुल चहर, अनुकृति रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डि कॉक, इविन लुईस, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेंघन, अल्जारी जोसेफ, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर स्रां, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com