Wednesday - 10 January 2024 - 7:58 PM

UP की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का निर्देश जारी

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सडक़े बहुत जल्द गड्ढा मुक्त नजर आयेगी। इसको लेकर यूपी के सीएम ने बड़ा कदम उठाते हुए राज्य की सभी सडक़ों को गड्ढा मुक्त बनाने का निर्देश जारी किया है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यानाथ ने संबंधित अधिकारियों को 15 नवंबर तक राज्य की सडक़ों को गड्ढामुक्त करने के लिए एक विशेष अभियान चलाने के लिए कहा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ  ने कहा कि सड़क निर्माण के साथ-साथ उसके रखरखाव का भी पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। समय-समय पर सड़कों की मरम्मत किया जाना भी जरूरी होता है।

बरसात का मौसम अब खत्म होने को है। इस वजह से रोड की मरम्मत और गड्ढामुक्ति का काम किया जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोर देते हुए कहा है कि गड्ढामुक्ति का पूरा काम 15 नवंबर तक पूरा कर लिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कोई आदमी गांव में रहता हो या फिर मेट्रो सिटी में, अच्छी सडक़ों बेहतर कनेक्टिविटी उसका अधिकार है यह सुनिश्चित किया जाए कि स?क निर्माण की परियोजनाएं समय पर पूरी हों। समय-समय पर इनके गुणवत्ता की जांच की जाए।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने इस पर जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में आगामी आठ अक्टूबर से आयोजित भारतीय सड़क कांग्रेस (Indian Road Congress) के 81वें अधिवेशन की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद ये बात कही है।

बैठक में सीएम योगी ने कहा कि बेहतर ‘कनेक्टिविटी’ प्रगति का माध्यम होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मार्गदर्शन में विगत पांच वर्ष में इस क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है. आज सुदूर गांवों तक अच्छी सड़कों की कनेक्टिविटी है। सीमावर्ती क्षेत्रों तक बेहतरीन सड़कों का संजाल है। इसका सीधा लाभ राज्य के निवासियों को मिल रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com