Wednesday - 10 January 2024 - 6:36 AM

INDvWI 1st Test : टेस्ट में बेस्ट देने उतरेंगी TEAM INDIA

स्पेशल डेस्क

एंटीगा। विश्व कप के बाद टीम इंडिया पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट में जीत के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अपना दावा मजबूत करेगी। इसके साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में जीत से शुरुआत करने के लिए पूरा जोर लगा देगी। बता दें कि आईसीसी ने इस बार एक अगस्त से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की है।

वहीं टेस्ट में टीम इंडिया नई जर्सी पहनकर उतरेंगी। दरअसल टेस्ट क्रिकेट में बदलाव किया गया और अब नाम और नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरना होगा। इसी के तहत बुधवार को टीम इंडिया ने फोटो-शूट कराया। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को अपने नाम के साथ नंबर-18 की जर्सी मिली है।
सभी खिलाडिय़ों ने इंस्टाग्राम पर टेस्ट क्रिकेट की नई जर्सी के साथ अपनी फोटो शेयर की है। सबसे रोचक बात है कि पहली बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।

इसके तहत कुल 27 सीरीज वाली टेस्ट चैम्पियनशिप में 72 टेस्ट मैचों के बाद चैम्पियन का फैसला होगा। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज शामिल हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्टों की सीरीज में कुल 120 अंक दांव पर रहेंगे। दो टेस्टों की सीरीज में एक मैच जीतने पर 60 अंक मिलते हैं। दूसरी ओर मौजूदा समय टीम इंडिया वेस्टइंडीज में एक भी मैच नहीं हारी है। उसने टी-20 और वन डे में वेस्टइंडीज को बड़ी आसानी से धूल चटायी है।

इन खिलाडिय़ों पर होगी नजर

भारतः मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

वेस्टइंडीजः क्रेग ब्रैथवेट, शर्मारह ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, शाई होप, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमेयर, रकहीम कॉर्नवाल, जेसन होल्डर (कप्तान), कीमो पॉल, शैनन गैब्रियल, कीमर रोच।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com