Wednesday - 10 January 2024 - 8:23 PM

भारतीय दृष्टिबाधित जूडो टीम आईबीएसए टूर्नामेंट के लिए 23 को रवाना होगी कजाखिस्तान

  • भारतीय टीम को किट वितरित, कजाखिस्तान के लिए 23 मई को होगी रवाना

लखनऊ। लखनऊ में तैयारी करने के बाद भारतीय दृष्टिबाधित जूडो टीम आगामी आईबीएसए जूडो ग्राण्ड प्रिक्स टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार है। भारतीय टीम को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे कैम्प के दौरान लखनऊ के कमिश्नर रंजन कुमार (आईएएस) ने टीम में शामिल खिलाड़ियों को किट बांटी।

भारतीय टीम कजाखिस्तान के नूर सुल्तान में आगामी 25 से 30 मई तक होने वाली आईबीएसए जूडो ग्राण्ड प्रिक्स में हिस्सा लेगी। इस अवसर पर कमिश्नर रंजन कुमार ने अपने आर्शीवचन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खेल एवं खिलाड़ियों के लिये अवार्ड व नौकरियों का पूरा ख्याल रखेगी।आप अच्छा प्रदर्शन करें तो आपको इसका फायदा मिलेगा। 20 सदस्यीय भारतीय दृष्टिबाधित जूडो टीम (16 खिलाड़ी, चार आफिशियल) प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 23 मई को लखनऊ से रवाना होगी।

इस अवसर पर मुकेश कुमार मेश्राम (अध्यक्ष, इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन), बीके मौर्या, (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन) प्रकाश डी. (उपाध्यक्ष, यूपी ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन), सुधीर हलवासिया (उपाध्यक्ष, इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन), प्रकाश चन्द्रा (उपाध्यक्ष, इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन), अनूप गुरनानी (कोषाध्यक्ष, इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन), जापानी जूडो कोच सोमा नगाऊ एवं लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी भी मौजूद थे।भारतीय टीम इस प्रकार हैं:- जानकी बाई, स्वाति शर्मा, कपिल परमार, सैयद एहतराम हुसैन नकवी (मध्य प्रदेश), मुकेश रानी, कोकिला (हरियाणा), मगेसवरी मुरूगन, मनोहरन जानकीरमन (तमिलनाडू), गुलशन, सुधांशु कुमार रथ (दिल्ली), रेनुका नारायण साल्वे (महाराष्ट्र), सुजीत थोताकुरी, शिवा रगुला, वेंकटेश गांदी (तेलंगाना), मुर्तुजा अली (छत्तीसगढ़), तिरीपतपाल सिंह (पंजाब), कोच: मुनव्वर अंजार, उमेश कुमार सिंह, श्रीमती आयशा मुनव्वर, स्कार्ट : राजेंद्र कुमार शर्मा (सभी उत्तर प्रदेश) ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com