जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिका में भारतीय मूल के नागरिकों का डंका लगातार बज रहा है। दरअसल एक और भारतवंशी को अमेरिका में एक बड़ा पद दिया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार भारतवंशी डॉ. सेजल हाथी अब ओरेगन हेल्थ अथॉरिटी का निदेशक के तौर पर काम करेगी।
ओरेगन की गवर्नर टीना कोटक ने सेजल की नियुक्ति पर बड़ा अपडेट देते हुए कहा कि उन्हें मेडिसिन, हेल्थ पॉलिसी और एजुकेशन में लगभग एक दशक का लंबा अनुभव है. वह 16 जनवरी 2024 से यह जिम्मेदारी निभाती हुईं नजर आयेंगी।
गवर्नर कोटक ने आगे कहा कि ओरेगन में समान रूप से समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराने में ओरेगन हेल्थ अथॉरिटी की बहुत बड़ी भूमिका है।
यह काम बहुत ही पारदर्शिता, जवाबेदही और तत्परता के साथ किया जाना चाहिए। इस भूमिका के लिए असाधारण योग्यता के साथ डॉक्टर सेजल एकदम फिट बैठती हैं।
उन्हें एक चिकित्सक के रूप में फ्रंटलाइन अनुभव से लेकर व्हाइट हाउस में पॉलिसी तैयार करने तक का अनुभव है। मुझे खुशी है कि वह अपने अनुभव और प्रतिभा से ओरेगन हेल्थ अथॉरिटी के लिए बेहतरीन काम करेंगी।
इस उपलब्धि पर सेजल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वो इस नये काम के लिए काफी उत्साहित है और राष्ट्रीय स्तर पर सभी की नजरें ओरेगन पर टिकी होती हैं। उन्होंने बताया कि हेल्थ सेक्टर में ओरेगन की पॉलिसी पर देशभर की नजरें होती हैं। यह राज्य हेल्थ सेक्टर से जुड़ी गतिविधियों का विस्तार करने के लिए नए कदम उठा रहा है. मैं इस बेहतरीन संस्थान से जुडक़र गर्व महसूस कर रही हूं।
Gov. Kotek appoints Dr. Sejal Hathi as the director of the Oregon Health Authority. Dr. Hathi is a former White House senior policy adviser & currently serves as NJ deputy health commissioner. Sejal is a founding board member of Indiaspora.
Read more at:https://t.co/4TgfI2LY66
— Indiaspora (@IndiasporaForum) November 6, 2023
कुल मिलाकर देखा जाये तो अमेरिका में भारतीय मूल के कई लोग है जो वहां पर बड़े-बड़े पद पर काम कर रहे हैं और देश का मान बढ़ा रहे हैं। कई लोग ऐसे है जो मौजूदा सरकार में काम कर रहे हैं। अब इसी कड़ी में डॉ. सेजल का नाम भी जुड़ गया है जो एक बड़े पद पर काम करने जा रही है।