Monday - 15 January 2024 - 12:58 PM

इस भारतीय अमेरिकी को नासा ने सौंपी अहम जिम्मेदारी, जानिए कौन है

जुबिली न्यूज़ डेस्क

अमेरिका में जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद से कई भारतीय अमेरिकी को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है। जी हां भारतीय मूल की अमेरिकी भव्या लाल को एक अहम पड़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें नासा द्वारा अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी की कार्यकारी प्रमुख बनाया गया है।

बता दें कि भव्या लाल अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा नासा में बदलाव संबंधी समीक्षा दल की सदस्य हैं और बाइडेन प्रशासन के अंतर्गत एजेंसी में परिवर्तन संबंधी कार्यों को देख रही हैं।

उनके प्रमुख बनने पर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने बयान में कहा कि लाल के पास अभियांत्रिकी एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का व्यापक अनुभव है। साथ ही वो अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं नीति समुदाय की सक्रिय सदस्य भी हैं। इसके अलावा उन्होने इंस्टिट्यूट फॉर डिफेंस एनालसिस साइंस ऐंड टेक्नॉलजी पॉलिसी इंस्टिट्यूट में 2005 से 2020 तक रिसर्च स्टाफ के रूप में काम भी किया है।

रह चुकी है कई अहम पदों पर

बता दें कि भव्या लाल स्पेस तकनीक और पॉलिसी कम्युनिटी की एक्टिव सदस्य हैं। उन्होंने नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस के पैनलों की अध्यक्ष या सह अध्यक्ष का पदभार भी संभाला है। इससे पहले उन्हें विज्ञान और तकनीकी रिसर्च और कंसल्टेंसी फर्म सी-एसटीपीएस एलएलसी का अध्यक्ष भी चुना जा चुका है, जो एक विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी नीति अनुसंधान से संबंधित संस्था है।

इससे पहले, वह कैम्ब्रिज, मैसाचुसेट्स में स्थित एक वैश्विक नीति अनुसंधान परामर्श, Abt Associates में सेंटर फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी स्टडीज़ की निदेशक थीं। यही नहीं भव्या ने स्पेस सेक्टर में काफी योगदान दिया है। उन्हें इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ एस्ट्रोनॉट का सदस्य भी बनाया जा चुका है।

इसके अलावा वो प्रतिष्ठित Massachusetts Institute of Technology से विज्ञान और तकनीक विषय में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। उन्होंने पब्लिक पॉलिसी में वाशिंगटन विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com