Sunday - 14 January 2024 - 11:32 AM

रांची में TEAM INDIA की नजर क्लीन स्वीप पर

स्पेशल डेस्क

दक्षिण अफ्रीका को लगातार दो टेस्ट मैचों में हराने के बाद भारत एक बार फिर शुक्रवार से रांची में शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट में एक बार फिर जीत के इरादे से उतरेंगी। जेएससीए स्टेडियम में खेला जाने वाले इस मुकाबले को जीतकर 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगा। अगर भारत इस मुकाबले को अपने नाम करता है तो उसे 40 अंक मिलेंगे। इससे पहले टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हर विभाग में पछाड़ा था।

यह भी पढ़े :  SPORTS कॉलेज को पटरी पर लाने के लिए खेल निदेशक ने शुरू की जांच

विशाखापत्तनम में 203 व पुणे में पारी और 137 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनायी थी। वल्र्ड चैम्पियनशिप में भारत को अभी तक चार जीत मिली है और उसके पास कुल 200 अंक हैं।

इसके साथ टीम इंडिया न्यूजीलैंड और श्रीलंका पर 140 अंकों की बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे टेस्ट में भी भारत पूरे दम-खम के साथ उतरेगा और टीम में कोई खास बदलाव करने की उम्मीद नहीं की जा रही है। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा एक बार फिर सबकी नजरे होगी। भारत का टॉप ऑर्डर इस समय प्रचंड फॉर्म में है।

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और ईशांत शर्मा 

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बावूमा, थ्युनिस डि ब्रुइन, क्विंटन डि कॉक, डीन एल्गर, जॉर्ज लिंडे, जुबैर हमजा, सेनुरन मुथुसामी, एरिक नॉर्टजे, वर्नोन फिलेंडर और कैगिसो रबाडा 

रोहित के आलावा मयंक अग्रवाल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने विशाखापत्तनम में दोहरा शतक जड़ा था जबकि पुणे में भी शतक लगाने में वह कामयाब रहे। बात अगर विराट कोहली की जाये तो उन्होंने पुणे में 254 रन की जोरदार पारी खेली थी। विराट की यह पारी करियर की सर्वश्रष्ठ पारी साबित हुई थी।

दूसरी ओर पुजारा ने भी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन अभी तक शतक जडऩे पर कामयाब नहीं हो सके हैं। उधर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने अभी तक सीरीज में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। अंतिम टेस्ट मैच में फाफ डु प्लेसिस के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com