Saturday - 6 January 2024 - 11:04 PM

India vs Australia : ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा टीम इंडिया का सपना, जीती वन डे सीरीज

जुबिली स्पेशल डेस्क

चेन्नई। ऑस्ट्रेलिया ने ऐडम ज़ैम्पा (45/4) घातक गेंदबाजी के बदौलत भारत को तीसरे एकदिवसीय मैच में बुधवार को 21 रन से पराजित तीन मैचों की शृंखला 2-1 से जीत ली। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट हारने के बाद वन डे सीरीज में शानदार वापसी की। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 270 रन का टारगेट दिया था। जवाब में भारत की पूरी टीम 49.1 ओवर में 248 रन पर स्कोर पर ढेर हो गई।

चिदंबरम स्टेडियम की धीमी पिच पर स्पिनरों का बोलबाला रहा। भारत की ओर से पांड्या और कुलदीप ने क्रमश: तीन-तीन विकेट चटकाये। भारत की ओर से विराट कोहली ने 72 गेंद पर दो चौकों और एक छक्के के साथ सर्वाधिक 54 रन बनाये, हालांकि उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

दोनों टीमों की बात की जाये तो एक-एक मैच जीतकर सीरीज में 1-1 बराबरी पर थी। चेन्नई में भारत का पलड़ा भारी है क्योंकि यहां पर भारतीय टीम का इस मैदान पर जीत प्रतिशत 58.33 का रहा, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत प्रतिशत 80 का रहा है।

Hardik Pandya wheels away to celebrate after getting Steven Smith to edge behind for a duck•Mar 22, 2023•Getty Images

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com