Friday - 5 January 2024 - 10:10 PM

IND vs AUS 1st Test : जडेजा ने तोड़ी कंगारुओं की कमर, भारत बेहद मजबूत

  • IND vs AUS Highlights
  • पहले दिन का खेल खत्म
  • भारत का स्कोर 77/1
  • ऑस्ट्रेलिया 100 रन आगे, रोहित 56 रन पर नाबाद

जुबिली स्पेशल डेस्क

नागपुर। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (47/5) और रविचंद्रन अश्विन (42/3) की घातक स्पिन गेंदबाजी के बल पर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर ढेर कर दिया।

पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले मेजबान टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (56 नाबाद) के अर्द्धशतक की सहायता से एक विकेट पर 77 रन बनाकर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली।

घुटने की चोट से उभरकर छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे जडेजा ने स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और पीटर हैंड्सकॉम्ब जैसे बडें खिलाडिय़ों का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। ऑस्ट्रेलिया 100 रन आगे और भारत के नौ विकेट बचे हुए हैं। कप्तान रोहित अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं। उनके साथ अश्विन भी नाबाद है।

Ravindra Jadeja took a five-for on Test return, In Nagpur, 1st day, February 9, 2023 © Associate Press

भारत और ऑस्ट्रेलया के बीच पहला टेस्ट नागपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

https://twitter.com/BCCI/status/1623610373176979457?s=20&t=adbb3ExwxtoU0j7GWxQDzw

ऐसे में भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने के लिए उतरी है। टीम इंडिया इस मुकाबले में तीन स्पिनर के साथ उतरी है जबकि टीम में दो तेज गेंदबाज भी शामिल है।

मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज अंतिम 11 में है जबकि आर अश्विन, अक्षर पटेल और जडेजा भी इस मैच में खेल रहे हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव भी डेब्यू कर रहे हैं।

श्रेयस अय्यर के फिट न होने की वजह से सूर्यकुमार और ऋषभ पंत की जगह भरत को मौका मिला है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी डेब्यू करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन , स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।

टीम इंडिया प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com