Friday - 5 January 2024 - 4:16 PM

Ind vs Aus : शुरुआती झटकों के बाद राहुल ने कुछ इस तरह भारत को दिलायी जीत

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत ने पहले वन डे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की वन डे सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थी लेकिन वो बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही।

ऑस्ट्रेलिया की टीम 35.4 ओवर में 188 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए क्रमश: तीन-तीन विकेट चटकाये। इसके बाद भारतीय टीम ने 39.5 ओवर में ही 5 विकेट गंवाकर 191 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।

हालांकि भारत की शुरुआत की बेहद खराब रही और चोटी के चार बल्लेबाज सिर्फ 39 रनों के स्कोर पर पावेलियन लौट गए लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने 91 बॉल पर 75 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत की राह दिखायी।

PHOTO @BCCI

उनके आलावा जडेजा ने 69 बॉल पर 45 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। राहुल और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 123 बॉल पर 108 रनों की नाबाद साझेदारी मुकाबला भारत की तरफ मोड दिया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वन डे मुकाबला शुक्रवार को मुंबई में खेला जा रहा है। पहले वन डे मुकाबले में रोहित शर्मा टीम में शामिल नहीं है।

उनकी गैरमौजूदगी में कप्तानी हार्दिक पंड्या संभाल रहे है। हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बता दें कि भारत ने टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी और अब उसकी नजर वन डे सीरीज पर है।

Hardik Pandya appears to be a fan of the no-look toss•Mar 17, 2023•BCCIदोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

Mohammed Siraj adopts Cristiano Ronaldo’s Siu celebration•Mar 17, 2023•BCCI

ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा.।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी रेग्युलर कप्तान पैट कमिंस नहीं हैं। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभाल रहे हैं। इसी साल के आखिर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड कप को लेकर यह सीरीज बेहद अहम है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com