Sunday - 7 January 2024 - 1:19 PM

अमेरिका-ईरान तनाव के बीच भारत ने जारी किया अलर्ट

न्‍यूज डेस्‍क

अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनातनी के बीच भारत अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। ईरान-इरका में मौजूदा हालात को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को सलाह दी है वे अगली अधिसूचना तक इराक की सभी गैर-आवश्यक यात्रा से बचें।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बुधवार सुबह ट्वीट कर जानकारी दी कि कुछ समय के लिए भारतीय नागरिक इराक जाने से बचें, इसके अलावा जो भारतीय नागरिक इराक में हैं वो अलर्ट पर रहें।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया, ‘आज के हालात को देखते हुए सभी नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वह इराक की यात्रा करने से बचें। जो भारतीय नागरिक इराक में रह रहे हैं, वह भी अलर्ट पर रहें और इराक में ही यात्रा करने से बचें।’ भारत सरकार ने सभी भारतीय एयरलाइंस को सलाह दी है कि वो ईरान, इराक और गल्फ देशों के एयरस्पेस में ना जाएं।

एडवाइजरी में लिखा गया है कि बगदाद में भारत का दूतावास, इबरिल में कॉन्सुलेट लगातार लोगों को सर्विस के लिए उपलब्ध रहेंगे।  बता दें कि इससे पहले भी भारत की ओर से एडवाइजरी जारी की जा चुकी है, जिसमें एयरलाइंस को गल्फ देशों की तरफ यात्रा करते वक्त सावधानी बरतने की बात कही है।

बताते चलें कि अमेरिका और ईरान के बीच लगातार बढ़ते तनाव का असर दुनिया के अन्य देशों पर भी पड़ रहा है। अमेरिका के द्वारा ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या करने के बाद ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी सैन्‍य कैंप पर दर्जन भर से अधिक बैलेस्टिक मिसाइल दागी और वहां के विदेश मंत्री ने बयान दिया कि आत्‍मरक्षा के लिए ईरान ये कार्रवाई की है। साथ ही कहा कि अगर अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई की तो अमेरिका में घूस कर बदला लेंगे, जिसके बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने ट्वीट करके कहा कि ऑल इस वेल। ट्रंप ने कहा कि मैं कल बयान दूंगा।

दूसरी ओर ईरान में यूक्रेन का एक विमान भी क्रैश हो गया है, जिसमें सवार 180 यात्रियों की मौत हो गई है। इतना ही नहीं बुधवार सुबह ही ईरान में भूकंप के झटके महसूस किए गए, ये भूकंप के झटके ईरान के ही एक न्यूक्लियर प्लांट के पास आया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com