Saturday - 6 January 2024 - 2:16 PM

1947 का भारत और अब का इंडिया, जानें 75 साल में क्या हुआ बदलाव

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। आज पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है। आजादी के बाद भारत लगातार आगे बढ़ रहा है। इतना ही नहीं पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। आजादी को 74 हो गए है। इस दौरान देश काफी उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरा है।

आजादी के वक्त हम 34 करोड़ थे लेकिन मौजूदा दौर में हम 137 करोड़ जा पहुंचे हैं। आम आदमी कमाई में अब जमीन आसमान का अंतर देखा जा सकता है।

पहले लोगों की सालाना कमाई 274 रुपये थी लेकिन अब ये 1.26 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है जबकि देश की जीडीपी में बड़ा अंतर देखा जा सकता है। जीडीपी उस समय 2.93 लाख करोड़ रुपये होती थी लेकिन अब करीब 134 लाख करोड़ रुपये जा पहुंची है। आइए जानते हैं 74 सालों में हम कहा पर पहुंचे हैं…

आबादी लगातार बढ़ रही है : जब से देश आजाद हुआ तब से देश की आबादी लगातार बढ़ रही है। पहले देश की आबादी 34 करोड़ के करीब होती थी लेकिन अब ये 121 करोड़ के पार जा पहुंची है।

27 करोड़ से ज्यादा लोग अब भी गरीबी रेखा से नीचे : गरीबी रेखा में क्या अंतर पड़ा : आजादी के समय 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे थे लेकिन गरीबी रेखा के सबसे ताजा आंकड़े 2011-12 की माने तो देश की 26.9 करोड़ आबादी गरीबी रेखा से नीचे आती है।

कमाई में क्या फर्क पड़ा : बताया जाता है कि 1950-51 में देश में एक आदमी की सालाना कमाई 274 रुपये थी लेकिन अब इसमें काफी बदलाव देखने को मिला है।2020-21 में प्रति व्यक्ति आय 1.26 लाख रुपये से ज्यादा रही थी। हालांकि कहा जाता है कि कोरोना वायरस नहीं आता तो इसमें और बदलाव देखने को मिल सकता था।

बेरोजगारी अब भी चरम पर : आजादी के वक्त कितने लोग बेरोजगार थे इसको लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है लेकिन नेशनल सैम्पल सर्वे ऑफिस ने 1972-73 में पहला सर्वे किया था। उस सर्वे बताया गया था कि उस समय देश में बेरोजगारी दर 8.35 प्रतिशत थी। अब अगर मौजूदा स्थिति की बात करे तो जुलाई 2021 में देश में बेरोजगारी दर 6.95 प्रतिशत जा पहुंची थी।

जीडीपी क्या हाल है : आजादी के बाद से अब तक हमारी जीडीपी 50 गुना बढ़ी है। 1950-51 में हमारी जीडीपी 2.93 लाख करोड़ रुपये थी, जो 2020-21 में 134 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होने का अनुमान है।

हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर में कितना आया बदलाव : कोरोना काल में देश के मेडिकल सिस्टम को लेकर कई तरह के सवाल उठाये गए है लेकिन आजादी के बाद हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर में काफी बदलाव आया है। आजादी के वक्त केवल 30 मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे लेकिन अब इसमें काफी बड़ा बदलाव हुआ है और 541 मेडिकल है।

27 पैसे का पेट्रोल अब मिलता है 100 रुपये में : आजादी के वक्त एक लीटर पेट्रोल की कीमत 27 पैसे हुआ करती थी लेकिन अब ये आंकड़ा 100 पार जा पहुंच चुका है।

सोने की कीमत में भारी उछाल : आजादी के वक्त भारत को सोने की चिडिय़ा कहकर पुकारा जाता था। कभी सोचा है आपने ऐसा क्यों कहा जाता है। दरअसल उस दौर के भारत में हर घर में सोना हुआ करता था। कभी सोने की कीमत 90 रुपये होती थी लेकिन 10 ग्राम सोने की कीमत 50 हजार के आसपास पहुंच गई है।

स्कूलों : मौजूद समय में 15 लाख स्कूल है जबकि उस दौर के सरकारी आंकड़े की माने तो 1.40 लाख के आसपास प्राइमरी और 12,693 मिडिल और हाई स्कूल हुआ करते थे। शिक्षा के लिए उस दौर का बजट 74 करोड़ रुपये हुआ करता था लेकिन अब ये बढ़कर 93 हजार करोड़ रुपये किया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com