Sunday - 7 January 2024 - 2:42 AM

IND vs SA : क्या द अफ्रीका का ‘अभेद्य किला’ भेद पाएगी टीम इंडिया

जुबिली स्पेशल डेस्क

सेंचुरियन। सेंचुरियन में कल से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी इसको लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है।

हालांकि जानकारी के मुताबिक भारतीय एकादश में लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, ऋ षभ पंत और जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ आर अश्विन और मोहम्मद शमी जैसे खिलाडिय़ों को शामिल किया जा सकता है।

वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए राह आसान नहीं है क्योंकि हाल के दिनों में खासकर घरेलू सीरीज में उसका प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा है। अपने पिछले आठ घरेलू टेस्ट में से पांच गंवाए हैं।

इस दौरान तीन घरेलू टेस्ट सीरीज में दो में उन्हें हार मिली है। ऐसे में भारत का पलड़ा भारी जरूर लग रहा है लेकिन दक्षिण अफ्रीका की तेज पिचों पर एक बार फिर भारतीय टीम की कड़ी परीक्षा हो सकती है।

रहाणे, विहारी और अय्यर हनुमा विहारी के विदेश में रिकॉर्ड और श्रेयस अय्यर के शानदार डेब्यू के बाद मध्य क्रम में किसको शामिल किया जाये इसको लेकर भारतीय टीम ने अभी तक तय नहीं किया है। अब उनके पास मध्यक्रम में भी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे के अलावा भी बल्लेबाज़ी के विकल्प हैं।

पिछले साल मेलबॉर्न में शतक जमाने के बाद रहाणे ने 12 टेस्ट मैचों में सिर्फ़ 19.57 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स में 61 रन की शानदार पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद उनका स्कोर सिर्फ़ 18, 10, 14, 0, 35 और 4 का रहा है।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), प्रियंक पंचाल , केएल राहुल (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुल, मोहम्मद सिराज

https://twitter.com/BCCI/status/1474659168309035009?s=20

 

India Vs South Africa

  • पहला टेस्ट: 26-30 दिसंबर, 2021, सेंचुरियन
  • दूसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी, 2022 जोहान्सबर्ग
  • तीसरा टेस्ट: 11-15 जनवरी, 2022, केपटाउन

सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका का किला मजबूत माना जाता है। इस मैदान पर 26 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें से दक्षिण अफ्रीका ने केवल दो ही गंवाए हैं, जबकि 21 में उन्हें जीत मिली है।भारत ने यहां पर 2010 और 2018 में दो टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस वजह से दक्षिण अफ्रीका को मजबूत माना जा रहा है

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com