Friday - 5 January 2024 - 9:58 PM

GOOD NEWS : दर्शकों को एंट्री पर BCCI ने उठाया ये कदम

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-0 मैचों की सीरीज खेली जायेगी। इस सीरीज को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

आईपीएल खत्म होते ही 9 जून से ये सीरीज शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला नौ जून से होगा जबकि आखिरी मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु होगा जबकि सीरीज का पहला मुकाबला नौ जून को दिल्ली में खेला जायेगा।

इस सीरीज को भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देते हुए बड़ा एलान किया है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड ने तय किया है कि इस सीरीज में मैदान पर 100 प्रतिशत दर्शकों की एंट्री होगी। इस तरह से फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर है।

बीसीसीआई ने पहले ही आईपीएल प्ले-ऑफ के लिए 100 प्रतिशत दर्शकों की एंट्री की घोषणा कर दी थी. देश में कोरोना के मामले नहीं आने के चलते यह ढील दी गई है।

टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20: दिल्ली (9 जून)
  • दूसरा टी20: कटक (12 जून)
  • तीसरा टी20: विशाखापत्तनम (14 जून)
  • चौथा टी20: राजकोट (17 जून)
  • पांचवां टी20: बेंगलुरु (19 जून)

टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम 

तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्टजे, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन डेर डूसन और मार्को जेन्सन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच स्टेडियम पर मुकाबले खेले जायेगे। जिसमें नई दिल्ली, कटक, विशाखापत्तनम, राजकोट और बेंगलुरु शामिल हैं। इसके साथ ही बहुत जल्द टीम का एलान किया जा सकता है।

हालांकि खबर आ रही है कि इस सीरीज में भारत के कई बड़े खिलाड़ी आराम कर सकते हैं और जूनियर खिलाडिय़ों को मौका दिया जा सकता है। इतना ही कोच के रूप में लक्ष्मण को जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके आलावा शिखर धवन या फिर हार्दिक पटेल को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com