Wednesday - 10 January 2024 - 7:12 AM

IND vs SA : पंत के शतक से जीत की उम्मीद जिंदा, देखें तीसरे दिन का पूरा ब्यौरा

जुबिली स्पेशल डेस्क

केपटाउन। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋ षभ पंत (नाबाद 100) के जोरदार शतक के सहारे भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य रखने में कामयाब हो गया है।

हालांकि दूसरी पारी में मेजबान टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 101 रन का स्कोर बना लिया है। ऐसे में उससे जीत के लिए 111 रन की जरूरत है जबकि भारत की दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सीरीज जीत के लिए उसे अब भी आठ विकेट की जरूरत है।

अब भारतीय गेंदबाजों कल अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक जसप्रीत बुमराह ने 29 रन देकर और मोहम्मद शमी ने 22 रन देकर एक-एक विकेट लिया।

स्टम्प्स के समय कीगन पीटरसन 61 गेंदो में सात चौकों की मदद से 48 रनों पर नाबाद लौटे। वहीं डीन एल्गर ने 96 गेंदो में तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाए. इससे पहले एडन मार्करम 22 गेंदो में चार चौकों की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए।

भारत (पहली पारी) 223
दक्षिण अफ्रीका (पहली पारी) 210
भारत दूसरी पारी
लोकेश राहुल का माक्ररम बो यानसन  10
मयंक अग्रवाल का एल्गर बो रबादा  07
चेतेश्वर पुजारा का पीटरसन बो यानसन 09
विराट कोहली का माक्ररम बो एनगिदी  29
अजिंक्या रहाणे का एल्गर बो रबादा 01
ऋषभ पंत अविजित  100
रविचंद्रन अश्विन का यानसन बो एनगिदी 07
शार्दुल ठाकुर का वेरेने बो एनगिदी  05
उमेश यादव का वेरेने बो रबादा 00
मोहम्मद शमी का वान डैर डुसेन बो यानसन  00
जसप्रीत बुमराह का बावुमा बो यानसन  02
अतिरिक्त: 28
कुल: 67.3 ओवर में 198
विकेट पतन: 1-20, 2-24, 3-57, 4-58, 5-152, 6-162, 7-170, 8-180, 9-189, 10-198
गेंदबाजी 
कैगिसो रबादा  17-5-53-3
डुएने ओलिवियर 10-1-38-0
मार्को यानसन 19.3-6-36-4
लुंगी एनगिदी 14-5-21-3
केशव महराज  7-1-33-0
दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी
एडन मारक्रम का राहुल बो शमी 16
डीन एल्गर का पंत बो बुमराह 30
कीगन पीटरसन खेल रहे 48
अतिरिक्त : 07
कुल: 29.4 ओवर में दो विकेट पर 101 रन
विकेट पतन: 1-23, 2-101
गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह 9.4-3-29-1
मोहम्मद शमी  7-0-22-1
उमेश यादव 2-0-5-0
शार्दुल ठाकुर 5-1-17-0
रविचंद्रन अश्विन  6-1-22-0

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com