Wednesday - 10 January 2024 - 3:21 AM

IND vs AUS : ये हो सकती है प्लेइंग XI

समय: मैच भारतीय समयानुसार सबुह नौ बजकर 10 मिनट से शुरू होगा 

जुबिली स्पेशल डेस्क

कैनबरा। लगातार दो मैचों में शिकस्त के बाद विराट कोहली की टीम बुधवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जीत हासिल करने के लिये उतरेगी ताकि लगातार दूसरी श्रृंखला में क्लीन स्वीप से बच सके। तीसरे मुकाबले भारतीय टीम में कई बदलाव हो सकते है।

आस्ट्रेलिया अगर 3-0 से जीत दर्ज करने में सफल रहता है तो लगातार दूसरी श्रृंखला में भारत का सूपड़ा साफ होगा क्योंकि इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड ने भी उसे इसी अंतर से हराया था।

टीम इंडिया अगर कल मुकाबला जीतने में कामयाब होती है तो वो टी-20 श्रृंखला से पहले टीम दोबारा आत्मविश्वास हासिल कर लेगी। कप्तान कोहली पहले ही स्वीकार कर चुके हैं कि आस्ट्रेलिया ने पहले दो मैचों में उन्हें ‘पूरी तरह से पछाड़’ दिया और उम्मीद है कि जीत की तलाश में भारत कुछ बदलाव करेगा।

ऐसे में तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम में तीन बदलाव हो सकते हैं। पिछले दो मुकाबले में गेंदबाजों ने फ्लॉप शो दिखाया है। कहा जा रहा है कि गेंदबाजी में मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है।

उनकी जगह शार्दुल ठाकुर, टी-नटराजन को मौका दिया जा सकता है। जसप्रीत बुमराह ने भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। बुमराह ने अब तक दो मैचों में 20 ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान 152 रन खर्च किए हैं। पहले वनडे में बुमराह ने 73 रन औऱ दूसरे वनडे में 79 रन दिए हैं।

उनको आराम दिया जाएगा या नहीं यह अभी तय नहीं है। कुलदीप यादव को अंतिम 11 में शामिल किया जा सकता है। नवदीप सैनी को बाहर बैठाया जा सकता है।

आखिरी वनडे में मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी की जगह टी-नटराजन को मौका दिया जा सकता है जबकि स्पिन विभाग में कुलदीप यादव को चहल की जगह शामिल किया जा सकता है। मयंक अग्रवाल के बदले मनीष पांडे को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया (संभावित इलेवन): आरोन फिंच (कैप्टन), मैथ्यू वेड / डी’आर्सी शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, मारनस लेबुस्चगने, मोइसेस हेनरिक्स, एलेक्स केरी (डब्ल्यूके), ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड भारतीय टीम में कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को मौका मिलना चाहिए।

भारत की संभावित इलेवन इस प्रकार हो सकती है- मयंक अग्रवाल, शिखर धवन / शुभमन गिल, विराट कोहली (कैप्टन), श्रेयस अय्यर / मनीष पांडे / संजू सैमसन, केएल राहुल (डब्ल्यूके), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर / नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी / जसप्रीत बुमराह / टी नटराजन, युजवेंद्र चहल / कुलदीप यादव

टीमें इस प्रकार हैं 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शारदुल ठाकुर और टी नटराजन।

आस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, मोइजेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाय, डेनियल सैम्स और मैथ्यू वेड।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com