Monday - 22 January 2024 - 6:58 PM

रहाणे का ये शतक क्यों बन सकता है यादगार

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा अब अंतिम चरण में है। कोरोना काल में आयोजित सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक मिलाजुला रहा है। वन डे सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम ने टी-20 में क्रिकेट में पलटवार करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली थी लेकिन टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की गाड़ी एडिलेट में अचानक से उतर गई थी।

एडिलेट टेस्ट में टीम इंडिया जिस तरह से हारी वो सवालों के घेरे में रही है। विराट कोहली की मौजूदगी में भारतीय टीम सबसे कम स्कोर 36 रन पर लुढ़क गई। इसका नतीजा यह रहा कि भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई।

इतना ही नहीं भारतीय टीम के 36 रन के स्कोर पर ढेर होने पर आलोचकों के निशाने पर विराट सेना आ गई। हालांकि अगले टेस्ट से विराट कोहली आउट हो गए थे और पैटरनिटी लीव की चलते स्वदेश भी लौट आए है।

इसके बाद टीम इंडिया की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथो में है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया पूरी तरह से बदली हुई नजर आ रही है। मैदान पर रहाणे की कप्तानी विराट से बेहद अलग है।

यह भी पढ़े :  IND VS AUS : कौन कह रहा था शुभमन गिल SEXY… देखें वीडियो

यह भी पढ़े : वीडियो : जडेजा ने पकड़ा ऐसा कैच कि देखकर आप रह जाएंगे अवाक

यह भी पढ़े : Ind vs Aus : मैच में हुआ दर्दनाक हादसा पर सिराज ने जीत लिया दिल,देखें-वीडियो

यह भी पढ़े : तो इस दिग्गज खिलाड़ी के वजह से खत्म हुआ पार्थिव का करियर

उन्होंने न सिर्फ शानदार कप्तानी की बल्कि बल्लेबाजी में भी उनका दम-खम देखने को मिल रहा है। नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल रहे रहाणे ने अपने गेंदबाजी आक्रमण का सही इस्तेमाल किया है।

उन्होंने आर अश्विन को शुरुआती घंटों में गेंद थमाकर सबको चौंका डाला। इसका नतीजा यह रहा कि भारत ने यहां दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन आस्ट्रेलिया को 72.3 ओवर में महज 195 रन पर समेट दिया।

इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों की बारी आई। हालांकि टॉप-5 बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर भले ही न बनाया हो लेकिन रहाणे ने इसे बखूबी संभाल लिया है। रहाणे ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे दिन नाबाद 104 रन बनाए और रवींद्र जडेजा (नाबाद 40) के साथ छठे विकेट के लिए अटूट शतकीय साझेदारी की।

इससे भारत ने पांच विकेट पर 277 रन बनाकर 82 रन बढ़त हासिल कर ली है। अगर कल भारतीय टीम लम्बी लीड लेती है तो कंगारुओं की हालत पस्त होने में देर नहीं लगेगी।

ऐसे में रहाणे का यह शतक यादगार बन सकता है। अजिंक्य रहाणे से पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके ही गढ़ में शतक जड़ चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान

1. मोहम्मद अजहरुद्दीन – 106 एडिलेड (1991/92)
2. सचिन तेंदुलकर – 116 मेलबर्न (1999/00)
3. सौरव गांगुली – 144 ब्रिस्बेन (2003/04)
4. विराट कोहली – 115 और 141 एडिलेड (2014/15)
5. विराट कोहली – 147 सिडनी (2014/15)
6. विराट कोहली – 123 पर्थ (2018/19)
7. अजिंक्य रहाणे – 100* मेलबर्न (2020/21)

  • रहाणे का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ये दूसरा शतक है
  • इससे पहले उन्होंने 2014 सीरीज में इसी मैदान पर 147 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली थी
  • रहाणे इस मैदान पर 2 शतक जमाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय हैं
  • उनसे पहले ये काम वीनू मांकड़ ने किया था

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी और बल्लेबाजी की तारीफ भारत ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी कर रहे हैं। मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक जड़ दिया है।

उनका यह शतक भारतीय टीम को जीत की राह दिखा सकता है। हालांकि अभी यह कहना जल्दीबाजी होगा क्योंकि मैच का अभी केवल दो ही दिन हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल गेंदबाजी के सामने रहाणे का यह शतक इसलिए अहम है क्योंकि उन्होंने स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड जैसे घातक गेंदबाजों की भी जमकर धुनाई की है।

बता दें कि स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड तिकड़ी ने भारतीय बल्लेबाजों को अच्छा-खासा परेशान कर रखा है। रहाणे की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है और वो हीरो बनते नजर आ रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com