न्यूज़ डेस्क
केंद्र में मोदी सरकार दोबारा बनने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि बीजेपी सरकार इनकम टैक्स स्लैब में कुछ कटौती कर सकती थी। लेकिन जनता की इस उम्मीद पर सरकार ने पानी फेर दिया। इस बीच कयास लगाये जा रहा है कि बीते सितम्बर में कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती करने के बाद अब इनकम टैक्स स्लैब में कुछ छूट दे सकती है।
बीते शनिवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके संकेत दिए है उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किया जा सकता है। यह कदम इसलिए उठाया जा सकता है जिससे लोगों के हाथों में अधिक से अधिक पैसे रखकर खपत को बढ़ाया जा सके। ऐसा उस वक्त किया जाएगा जब कमजोर प्राइवेट इन्वेस्टमेंट और मांग में कमी की वजह से अर्थव्यवस्था चरमरा चुकी है।
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार कई चीजों पर विचार कर रही है। इनकम टैक्स में कटौती करना भी इन्हीं में से हो सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए लोगों को बजट तक का इंतजार करना चाहिए। बता दें कि वित्त वर्ष 2021 के लिए फरवरी 2020 में केंद्रीय बजट पेश किया जाना है।
बता दें कि सितंबर माह में केंद्र सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती करने का फैसला लिया था। सरकार इस इस फैसले से सरकार के खजाने पर करीब 1.45 लाख करोड़ रुपये का असर पड़ा था। इसके साथ ही पिछले हफ्ते हुए मौद्रिक नीति की बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया था।