Sunday - 7 January 2024 - 9:14 AM

ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए केजरीवाल ने किया नई बंदिशों का ऐलान

जुबिली न्यूज डेस्क

दिल्ली सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। यहां GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) को लागू कर दिया गया है। मतलब अब दिल्ली में येलो अलर्ट (GRAP Yellow Alert)  जारी हो गया है, जिसके अंदर कई पाबंदियां लागू होंगी।

पूरे देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल 653 मामले सामने आए हैं। इसमें से 165 सिर्फ दिल्ली में हैं। केजरीवाल सरकार ने जुलाई 2021 में दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए GRAP  तैयार किया था। इसके तहत दिल्ली में कब लॉकडाउन लगेगा, कब क्या बंद रहेगा और कब क्या खुलेगा, इसे लेकर चीजें स्पष्ट की गई थीं।

GRAP के तहत जो प्रतिबंध लगते हैं उनका असर स्कूल, मेट्रो, बस सर्विस के साथ-साथ जिम, बैंक्वेट हॉल भी पड़ता है। फिलहाल अभी आधिकारिक आदेश लागू होगा लेकिन अगर येलो अलर्ट लागू होता है तो क्या बंदिशें लगती हैं चलिए आपको बताते हैं।

क्या खुले रहेंगे?

– वीकेंड कर्फ्यू नहीं लागू होगा
– ऑड-इवन नियम के तहत सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक गैर जरूरी सेवाओं या सामान वाली दुकानें और मॉल खुलेंगी
– निर्माण कार्य चलेगा और इंडस्ट्री खुली रहेंगी
– पब्लिक पार्क खुले रहेंगे
– रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगे
– बार भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे, लेकिन दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक
– होटल खुले रहेंगे, होटल के अंदर मौजूद बैंक्वेट और कॉन्फ्रेंस हॉल बंद रहेंगे
– सलून और ब्यूटी पॉर्लर खुले रहेंगे
– आउटडोर योग की रहेगी अनुमति
– दिल्ली मेट्रो बैठने की 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी, खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं रहेगी
– एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वालीं बसें बैठने की 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी
– ऑटो, ई रिक्शा, टैक्सी और साइकिल रिक्शा में सिर्फ 2 यात्री को सफर करने की अनुमति

यह भी पढ़ें : ‘परिवार के लिए करियर कुर्बान करती हैं पत्नियां, कमाई के बाद भी मिले गुजारा भत्ता’

यह भी पढ़ें : लुधियाना ब्लास्ट का मास्टरमाइंड जर्मनी में गिरफ्तार, कई और शहर थे निशाने पर

यह भी पढ़ें :  बीजेपी सांसद ने कहा-सरपंच 15 लाख तक भ्रष्टाचार करे तो शिकायत मत करो


क्या रहेंगे बंद

– नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 5 बजे तक लागू होगा
– स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान और कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद हो जाएंगे
– सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे – बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम बंद रहेंगे
– स्पा, जिम, योग इंस्टीट्यूट और एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे
– स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे। हालांकि राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स आयोजित किए जा सकेंगे
– शादी समारोह और अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिलेगी
– सोशल, पॉलिटिकल, धार्मिक, फेस्टिवल और मनोरंजन से जुड़ी एक्टिविटी पर रोक (अभी भी जारी)
– धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी

यह भी पढ़ें : कांग्रेस स्थापना दिवस पर सोनिया गांधी फहरा रही थीं झंडा और फिर…देखें वीडियो

यह भी पढ़ें : सौरभ गांगुली हुए कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

यह भी पढ़ें :   ABP-C Voter Survey: पंजाब में किसकी बनेगी सरकार?

यदि दिल्ली में स्थिति ज्यादा बिगड़ती है तो उसके हिसाब से भी केजरीवाल सरकार ने प्लान तैयार किया है। संक्रमण दर 1 प्रतिशत से अधिक होने पर लेवल-2 यानी अंबर अलर्ट, 2 प्रतिशत से अधिक होने पर लेवल-3 यानी ऑरेंज अलर्ट और 5 प्रतिशत से अधिक होने पर लेवल-4 यानी रेड अलर्ट जारी किया जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com