Wednesday - 31 July 2024 - 5:41 PM

दिल्ली में आप और गौतम के बीच राजनीति हुई गंभीर

न्यूज डेस्क

लोकसभा चुनाव के प्रचार को लेकर दिल्ली में मचे घमासान के बीच बीजेपी के पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार गौतम गंभीर ने दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप प्रत्याशी के खिलाफ मानहानि को नोटिस भेजा है। आतिशी ने भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर पर अपने खिलाफ आपत्तिजनक भाषा वाले पर्चे बांटने का आरोप लगाया था।

गौतम गंभीर ने कहा कि अगर आतिशी ने आरोप को सही साबित कर दिया जाए तो वह अपना नामांकन वापस ले लेंगे और चुनाव मैदान से हट जाएंगे। उन्होंने चैलेंज दिया कि अगर यह साबित हुआ कि मैंने यह किया है तो मैं अभी अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा। अगर नहीं तो क्या आप राजनीति छोड़ेंगे?

वहीं, इस बीच आप उम्मीदवार आतिशी ने दिल्ली महिला आयोग में लिखित शिकायत दी है।

वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को गौतम गंभीर पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर गंभीर को कहा कि तेरी हिम्मत कैसी हुई पर्चा बांटने की।

जानकारी के अनुसार गौतम गंभीर ने इस नोटिस में कहा है कि आतिशी ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर और सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर गंभीर पर आरोप लगाये जिससे उनके सम्मान को ठेस पहुंची है।

इसके अलावा नोटिस में कहा गया कि गौतम गंभीर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने काफी रन बनाए हैं। उन्होंने 2007 में भारत को टी-20 विश्व कप जिताने वाली पारी भी खेली थी।

वहीं, गंभीर ने बताया कि उन्हें इन पर्चों के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उन्होंने सोशल मीडिया और दूसरे माध्यमों से उन पर लगे आरोपों को नकारा है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। इन सबका मकसद गौतम गंभीर की इमेज को नुकसान पहुंचाना और उनके चुनाव में हानि पहुंचाना है।

जारी की गई नोटिस में कहा गया है कि गौतम गंभीर को बदनाम करने के लिए बिना शर्त माफी मांगी जाए। अन्यथा इस मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

बता दें कि गुरुवार को आतिशी ने दावा किया था कि उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के गौतम गंभीर ने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाए हैं, जो आपत्तिजनक और अपमानजनक हैं। आतिशी ने कहा था, ‘मेरा गंभीर जी से बस एक यही सवाल है के अगर वो मेरे जैसी एक सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते हैं तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित करेंगे।’

आतिशी की इस दावे के बाद दिल्ली के सीएम ने कहा था, ‘गंभीर इतने नीचे तक गिर सकते हैं ये कभी नहीं सोचा था। अगर लोग इस मानसिकता के साथ चुनाव लड़ रहे हैं तो महिलाएं कैसे सुरक्षित होने की उम्मीद कर सकती हैं। आतिशी हौसला बनाए रखें। मैं समझ सकता हूं कि यह सब कुछ आपके लिए कितना मुश्किल है। इससे साफ हो गया है कि हम लोग कैसी शक्तियों के खिलाफ लड़ रहे हैं।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com