क्राइम डेस्क
राजधानी में सीतापुर रोड पर शनिवार देर रात अचानक सड़क पर आए मवेसी को बचने के लिए डीसीएम चालक ने ब्रेक लगा दी। अचानक लगे झटके से डीसीएम में लदी टीने खिसककर आगे आ गयी जिससे पीछे बैठे दो मजदूरों के दबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से किसी तरह उन्हें बाहर निकाला। जबकि सात अन्य मजदूर जो घायल हुए थे उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्त्ती कराया गया है।
पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार माडियांव के भिठौली से टीन लदी एक डीसीएम में नौ मजदूर अपने घर लखीमपुर इर्शानगर स्थित अपने घर लौट रहे थे। इस बीच सीतापुर रोड हाईवे स्थित नाविकोट नंदना के पास अचानक डीसीएम के सामने अचानक से एक मवेशी आ गया। उसे बचाने के लिए चालक ने ब्रेक लगा दिया। अचानक लगी ब्रेक से टीन पर बैठे राकेश और केशव सहित सभी मजदूर टीन व डीसीएम के बीच दब गये।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से काफी मशक्कत के बाद घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने राकेश और केशव को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक घटना के बाद से ड्राईवर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है। उनके आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा।