Sunday - 7 January 2024 - 12:48 PM

‘रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों को बुलाना, समझ से परे’

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए एमपी, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली में नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। वहीं यूपी में तो रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू शुरु हो गया है।

इस सबके बीच बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने रात में लगाये गये कर्फ्यू पर सवाल खड़ा किया है। वरुण ने अपने ट्वीट में लिखा, “रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना, यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है। उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें ईमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमीक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन।”

यह भी पढ़ें :  विवादास्पद धर्म संसद को लेकर एससी के वकीलों ने CJI से क्या अपील की?

यह भी पढ़ें :  महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी के बाद घिरे धर्मगुरु, केस दर्ज

यह भी पढ़ें :   ABP-C Voter Survey: पंजाब में किसकी बनेगी सरकार?

उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में अगले साल में विधानसभा चुनाव होने हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों की बीच रैलियों में जुटने वाली भीड़ को लेकर अभी तक कोई दिशा-निर्देश सामने नहीं आया है, जबकि पूरे प्रदेश में नेताओं की रैली हो रही हैं।

हालांकि कई राज्यों ने सतर्कता बरतते हुए रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है। ऐसे में वरुण गांधी ने सवाल किया है कि रैलियों में लाखों की भीड़ जुटाकर रात में कर्फ्यू लगाना समझ से परे हैं।

मालूम हो पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी अक्सर अपनी ही पार्टी की सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते रहते हैं। कई मौकों पर देखा गया है कि जब वो पार्टी लाइन से अलग बयान दिये हैं।

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मरते हुए कोरोना ने ओमिक्रान को यह क्यों समझाया कि …

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट

यह भी पढ़ें : …तो क्या चार महीने बाद फिर शुरू हो जायेगा किसान आन्दोलन

वरुण ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों के समर्थन में अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने किसानों की मांगों को केंद्र के सामने रखते हुए एमएसपी गारंटी कानून की बात कही थी।

इसके अलावा हाल ही में उन्होंने बैंक कर्मचारियों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की थी। उन्होंने बरेली में कहा था कि अगर बैंकों का निजीकरण होगा तो फिर 8-10 लाख लोगों की नौकरी चली जाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com