Sunday - 7 January 2024 - 1:11 PM

‘महिलाएं देश चलाएं तो हर तरफ सुधार दिखे’

न्यूज डेस्क

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अगर दुनिया को महिलाएं चलातीं, तो लोगों के जीवनस्तर में सुधार दिखता और हर तरफ अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। सिंगापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में महिला शक्ति की प्रशंसा करते हुए ओबामा ने कहा कि वे सर्वश्रेष्ठ नहीं हो सकतीं, लेकिन यह निर्विवाद है कि वे पुरुषों से बेहतर हैं। ओबामा ने कहा कि जब मैं राष्ट्रपति था, तो कई बार ख्याल आया कि अगर दुनिया को महिलाएं दुनिया चलाती तो कैसा होता।

ओबामा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि अगर दो साल के लिए हर देश की बागडोर महिलाओं के हाथ में चली जाए तो हर जगह आपको सुधार देखने को मिलेगा। इससे लोगों का जीवनस्तर सुधरेगा। अभी आपको कहीं भी समस्याएं दिखें, तो समझ जाइए कि यह उन बूढ़े पुरुषों की वजह से है, जो रास्ते से नहीं हटना चाहते है।

राजनेताओं के लिए ओबामा ने आगे कहा कि उनके लिए जरूरी है कि वे खुद को याद दिलाएं कि उन्हें काम करना है। वे जिस पद पर हैं, वहां जमे रहने के लिए नहीं हैं। आप वहां सिर्फ अपनी ताकत और अहमियत बढ़ाने के लिए नहीं हैं।

मालूम हो कि साल 2009 से 2016 तक बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति रहे हैं। राष्ट्रपति पद छोडऩे के बाद से ही ओबामा ने राजनीति से दूरी बना ली थी। अभी वे अपनी पत्नी मिशेल के साथ ‘ओबामा फाउंडेशन’ चलाते हैं। मिशेल दुनियाभर में युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करती है।

पूर्व राराष्ट्रपति ने बताया कि वे समाज में नई खोज को अहमियत देना चाहते हैं। रोजमर्रा की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए लोगों को काबिलियत सिखाना चाहते हैं।

बता दें कि ओबामा फाउंडेशन ने बर्लिन, जकार्ता साउ पाउलो और नई दिल्ली में भी कार्यक्रम का आयोजन किया था। ओबामा 2017 में दिल्ली में भी आए थे और उन्होंने यहां युवा नेताओं से बातचीत की थी।

यह भी पढ़ें : तो क्या अब मेरठ, हापुड़ और गाजियाबाद का बदलेगा नाम

यह भी पढ़ें :  जामिया हिंसा मामले में 10 गिरफ्तार, केरल में भी हिंसक प्रदर्शन

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com