Friday - 12 January 2024 - 7:21 PM

सीआरपीएफ न होती तो वहां से जिंदा वापस न लौटता : अमित शाह

न्यूज डेस्क

चुनाव के आखिरी चरण में पश्चिम बंगाल राजनीति का केन्द्र बिंदु बन गया है। ममता बनर्जी और बीजेपी आमने-सामने हैं। मंगलवार को अमित शाह की रैली में हुुए बवाल के बाद आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह प्रेस कांफ्रेंस कर ममता बनर्जी और उनकी पार्टी को घेरा। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ न होती तो शायद मैं वहां से बचकर न निकल पाता।

पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी की तकरार तेज हो गई है। यह मामला अब पुलिस और चुनाव आयोग तक पहुंच गया है। एक पत्रकार के सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि कल वहां सीआरपीएफ नहीं होता तो मेरा वहां से बचकर निकलना मुश्किल था।

उन्होंने कहा कि हिंसा की खबर सुबह से थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। साथ ही उन्होंने कहा कि टीएमसी के लोगों ने ही झूठ फैलाने के लिए मूर्र्ति तोड़ी।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘छह चरणों में बंगाल के सिवा कहीं हिंसा नहीं हुई। ममता जी की कह रही हैं कि बीजेपी हिंसा कर रही है। ममता जी 42 सीटों पर लड़ रही हैं, हम तो देश भर में चुनाव लड़ रहे हैं। कहीं और तो हिंसा नहीं हुई। यानि साफ है टीएमसी के लोग हिंसा कर रहे हैं। लोकतंत्र की हत्या की गई।’

अमित शाह ने कहा कि रोड शो से पहले ही वहां लगे पोस्टर फाड़ दिए गए। रोड शो शुरू हुआ, जिसमें अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ा, 2.30 घंटे तक शांतिपूर्ण तरीके से रोड शो चला। 3 बार हमले किये गए और तीसरे हमले में तोडफ़ोड़, आगजनी और बोतल में केरोसिन डालकर हमला किया गया।

शाह ने कहा कि रोड शो पर पथराव करने की तस्वीरें मौजूद हैं। ईश्वरचंद विद्यालय में दार्शनिक विद्यासागर की प्रतिमा किसने तोड़ा इन तस्वीरों में देखा जा सकता है।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि विद्यालय में लगी मूर्ति टीएमसी के लोग तोड़े हैं। कालेज का कमरा किसने खोला। चाबी किसके पास थी। इस कालेज के प्रशासन पर टीएमसी का कब्जा है इसलिए यह सब ममता के लोगों ने किया है। वोट की राजनीति के लिए प्रतिमा को तोडऩे के बाद ममता की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। रोड शो में जिस तरह का जनसैलाब देखने को मिला है उससे तय है कि ममता बंगाल में चुनाव हारने जा रही हैं।

शाह ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना

अमित शाह ने कहा कि ‘चुनाव आयोग को बंगाल में निष्पक्ष चुनाव कराना चाहिए। दीदी ने सार्वजनिक रूप से कहा है मैं बदला लूंगी। इस बयान पर चुनाव आयोग ने क्यों संज्ञान नहीं लिया गया। चुनाव आयोग ने उनके प्रचार पर बैन क्यों नहीं लगाया।

मुझे पूरी आशा है कि चुनाव आयोग बंगाल में कोई एक्शन नहीं लेगा। शुरू से ही वह पक्षपात कर रहा है। अब तक बंगाल के मामले में चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया है। शाह ने कहा कि कल के घटनाक्रम में अगर सीआरपीएफ नहीं होती तो मैं बचकर नहीं आ सकता था। सौभाग्य से ही बचकर मैं आया हूं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com