Friday - 12 January 2024 - 3:00 AM

बीड़ी नहीं मिली तो बेटे ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम

न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बेटे का बीड़ी को लेकर पिता से विवाद हो गया। विवाद के बाद पुत्र अपने कमरे में चला गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी मुताबिक देवीदीन बिंद का पुत्र पारस बिंद ट्रक ड्राइवर था। वह शराब का आदी भी बताया जाता है। कोरोना वायरस से बचाव के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण लगभग एक महीने से घर पर ही रह रहा था।

ये भी पढ़े: मां ने अपने बच्चे का नाम कॉन्स्टेबल के नाम पर क्यों रखा?

शराब की लत के चलते उसका आए दिन पिता से विवाद होता रहता था। इस दौरान वह शराब के नशे में अपने पिता से बीड़ी पीने के लिए मांग रहा था, तभी दोनों में विवाद हो गया। उसने अपने पिता की पिटाई की और फिर खुद को एक कमरे में बंद कर लिया।

मां ने आवाज लगाकर व दरवाजा खटखटा कर खोलने का प्रयास किया, लेकिन कमरे के अंदर कोई हरकत ना होने पर उसने आस-पास के लोगों को इसके बारे में बताया। मौके पर पहुंचे लोगों ने दरवाजा तोड़ा को अंदर का नजारा देख सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई।

पारस का शव छत से लटका हुआ था। इस बात की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़े: ज़्यादा जांच ही कोरोना से लड़ाई का प्रमुख हथियार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com