Wednesday - 17 January 2024 - 8:34 AM

ICICI BANK में ग्राहकों को बंधक बनाकर 30 लाख की लूट

न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बस्ती कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर में मालवीय रोड स्थित ICICI BANK की शाखा में पैसा जमा करने आये ग्राहकों को बंधक बनाकर 30 लाख रुपये की लूट की और भाग निकले। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और फुटेज लेकर जांच की जा रही है।

बैंक में मौजूद दुष्यन्त सिंह ने बताया कि दोपहर एक बजे के दो हथियारबन्द लोग नक़ाब लगाकर बैंक के अंदर आये और सभी ग्राहकों को बन्दूक के निशाने पर लेकर बंधक बना लिया। सभी ग्राहकों से नगदी लेकर एक झोले में भर लिए जिसमें मेरे भी 6 लाख 55 हजार शामिल हैं।

ये भी पढ़े: यूपी में भी पुलिस को न रोको हैदराबाद की तरह ठोंको

ये भी पढ़े: हैदराबाद: पुलिस ने मुठभेड़ में दिशा केस के चारों आरोपियों को मार गिराया

हथियारों से लैस बदमाशों ने लगभग 25 से 30 लाख रुपये लूटे हैं। इसके बाद मोटर साइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। इस घटना को लेकर व्यापारियों और आम जनता में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि पुलिस आए दिन जांच के नाम पर लोगों का उत्पीड़न करती है पर अभियुक्तों को नहीं पकड़ पाती। इसीलिए दिनदहाड़े घटनाएं हो रही हैं।

इस बैंक लूट की घटना को लेकर पुलिस ने जगह- जगह छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि अभी लूटी गई रकम के बारे में पता नहीं चला है। फिर भी बैंक वालों के हिसाब से लगभग 25 से 30 लाख रुपये की लूट हुई है। शहर में चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई है।

ये भी पढ़े: उन्नाव का नाम बदलने की क्यों हो रही मांग

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com