Tuesday - 16 January 2024 - 2:30 PM

पंत इंग्लैंड पहुंचे लेकिन ड्रेसिंग रूम में NO ENTRY

स्पेशल डेस्क
विश्व कप में भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी है। इसके बाद भारत का अगला टारगेट पाकिस्तान है। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पूर्व टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन चोटिल हो गए है और उनके आगे खेलने पर सस्पेंस है। आनन-फानन में बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को उनके कवर के तौर पर इंग्लैंड भेज दिया है लेकिन अभी वो टीम से जुड़े नहीं है।

 

बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार पंत औपचारिक रूप से टीम का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी नियमों के अनुसार सिर्फ चुने हुए खिलाड़ी ही टीम के साथ यात्रा कर सकते हैं और ड्रेसिंग रूम में जा सकते हैं। उधर शिखर धवन की चोट को लेकर टीम मैनेजमेंट अभी कोई जल्दीबाजी में नजर नहीं आ रहा है।

पंत ने आईपीएल 2019 में दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 16 मैचों में 488 रन बनाए थे। इसमें तीन अर्धशतक शामिल थे, लेकिन अंतरराष्ट्रीय टीम में खेलने का उन्हें ज्यादा अनुभव नहीं है। पंत ने अबतक 5 वनडे 93 रन ही बनाये हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com