Wednesday - 10 January 2024 - 9:32 AM

ICC Test Rankings : जो रुट ने विराट को छोड़ा पीछा

जुबिली स्पेशल डेस्क

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ असहज नजर आई। इसका नतीजा यह रहा कि इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भारत को बड़े अंतर से पराजित कर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

इस टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने शानदार दोहरा शतक जड़ा था और इंग्लैंड की जीत में अहम रोल अदा किया था। इसके साथ ही आईसीसी रैंकिंग में उनका बड़ा फायदा हुआ है।

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में दो स्थानों की छलांग लगाते हुए नंबर 3 पर काबिज हो गए है। इतना ही नहीं विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

2017 के बाद रुट विराट से आगे निकले है। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 919 अंक के साथ नम्बर वन टेस्ट बल्लेबाज बने हुए है।

रुट है प्रचंड फॉर्म में

इंग्लैंड के कप्तान जो रुट इस समय प्रचंड फॉर्म में है। उन्होंने श्रीलंका दौरे पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था। भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में उन्होंने 218 रन की बड़ी पारी खेली थी।

रुट ने अपने करियर के 100वें शतक में दोहरा शतक जड़कर इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभायी थी। इसके आलावा 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले विश्व क्रिकेट के इकलौते खिलाड़ी है।

हाल के दिनों में रुट की फॉर्म शानदार रही है। इस वजह से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में उनको बड़ा फायदा मिला है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ दूसरे नम्बर पर कायम है जबकि चौथे नम्बर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने 878 अंक के साथ है।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में छठवें नम्बर पर पहुंच गए है। बाबर आजम के पास 760 अंक हैं।

बात अगर विराट कोहली की जाये तो हाल में उनका फॉर्म उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने एक टेस्ट खेला जबकि चेन्नई टेस्ट में पहली पारी में नाकाम रहे लेकिन दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया को बड़ी राहत दी थी लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com