सैय्यद मोहम्मद अब्बास
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया और इसके साथ ही 25 साल पहले मिली हार का बदला भी ले लिया। इस जीत में रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों का खास योगदान रहा।
भारतीय टीम सबसे पहले साल 2002 के सीजन में खिताब अपने नाम किया था। तब उसने श्रीलंका संग संयुक्त रूप से खिताब साझा किया था। इसके बाद धोनी की कप्तनी में भारतीय टीम साल 2013 में चैम्पियन बनी। अब रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने इतिहास रचा है।
सीनियर खिलाड़ियों पर सवाल उठाने वालों के लिए जवाब
आज से कुछ महीने पहले सीनियर खिलाडिय़ों पर सवाल उठ रहा था। कहा तो ये भी जा रहा था कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शायद विराट और रोहित के लिए आखिरी सीरीज साबित हो सकती है लेकिन दोनों ही खिलाडिय़ों ने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि अभी उनमें और क्रिकेट बची है।
कई क्रिकेट पंडितों ने कहा कि यह विराट कोहली और रोहित शर्मा की आखिरी आईसीसी ट्रॉफी हो सकती है। कुछ ने तो उन्हें संन्यास लेने की सलाह तक दे डाली! लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में विराट और रोहित ने अपने प्रदर्शन से सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया।
रोहित का खामोश बल्ला फाइनल में चल पड़ा और 76 रन की अहम पारी ने टीम इंडिया को चैंम्पियन बना दिया। खिताब जीतने के सफर में टीम इंडिया के कई खिलाडिय़ों को हाथ है।
मोहम्मद शमी की स्विंग के साथ-साथ वरूण चक्रवत्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और जडेजा का कमाल का प्रदर्शन किया जबकि बल्लेबाजी में गिल, विराट, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और रोहित शर्मा ने दमदार बल्लेबाजी कर चैम्पियन बनने में अहम किरदार निभाया है।
Dandiya celebrations between Rohit Sharma & Virat Kohli #INDvsNZ #ChampionsTrophy pic.twitter.com/vTkSjc8X7X
— Memes World 👰 (@MemesWorld4u) March 9, 2025
गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था और वहीं विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही वो शतक से चूक गए थे लेकिन उनकी अर्धशतकीय पारी किसी शतक से कम नहीं थी।
वहीं शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट लेकर विपक्षी टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से तहस नहस कर डाली थी जबकि सेमीफाइनल में उन्होंने अहम मौके पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का विकेट लेकर मैच का रुख पूरी तरह से भारत की तरफ मोड़ दिया था।

साल 2023 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में पराजित किया था। इसके बाद टीम घायल शेर की तरह खेल रही थी। उसने सबसे पहले टी20 विश्व कप जीता और उसके बाद अब उसने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। बात अगर रोहित शर्मा की करें तो फाइनल से पहले रोहित शर्मा रनों के तरह रहे थे।
हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर टूर्नामेंट में उतरे थे और गंभीर ने उनकी खराब फॉर्म पर कहा था कि फाइनल अभी बाकी है और हुआ भी यहीं और फाइनल में उन्होंने कीवियों के होश ठिकाने लगा दिए। रोहित शर्मा को कप्तानी मिले सिर्फ 4 साल हुए हैं, लेकिन उनकी उपलब्धियां को देखकर आप कह सकते हैं ये भारत के सफल कप्तानों में से एक है।