Wednesday - 31 July 2024 - 3:54 AM

बीएचयू परिसर से फर्जी आईबी अफसर गिरफ्तार

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

लखनऊ। वाराणसी की लंका पुलिस ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर से आईबी का फर्जी अधिकारी बनकर छात्रों को ठगने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी।

रविवार को गिरफ्तार ठग समस्तीपुर बिहार निवासी कुशवत्स सिंह को मीडिया के सामने पेश किया गया। सीओ भेलूपुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बीएचयू परिसर में फर्जी आईबी अधिकारी बनकर छात्र- छात्राओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर साकेत नगर में मौजूद है। पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे दबोच लिया।

सीओ ने बताया कि पूछताछ में ठग ने बताया कि वह रेलवे से सेवानिवृत्त एक अधिकारी का बेटा है। आंध्रप्रदेश से बीटेक करने के बाद एयरटेल में नौकरी करता था। बाद में नौकरी छूटने के बाद वह वाराणसी आ गया। नौकरी छूटने की बात उसने अपने पिता को भी नहीं बताई।

वह साकेत नगर में किराए के फ्लैट में अपनी महिला मित्र के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। आरोपित ने बताया कि वह अपने सहयोगियों के जरिये बीएचयू में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करता था।

उसके निशाने पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र खास तौर पर रहते थे। ठग ने बताया कि वह आईबी का फर्जी आईकार्ड बनवाकर परिसर में लोगों को आईबी के नाम पर धमका कर वसूली भी करता था।

इंस्पेक्टर लंका भारत भूषण तिवारी ने बताया कि कुशवत्स रेलवे से रिटायर्ड एक अधिकारी का बेटा है और आंध्रप्रदेश से बीटेक करके एयरटेल में जॉब करता था। नौकरी छूटने के बाद पिता को नहीं बताया और वाराणसी में रहकर गलत ढंग से पैसे कमाने की योजना बनायी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com