Thursday - 11 January 2024 - 2:43 AM

मेरे फोन में पेगासस था, अफसरों ने संभल कर बात करने की दी थी नसीहत- राहुल गांधी

जुबिली न्यूज डेस्क

लंदन. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि उनके फोन में पेगासस था और अफसरों ने उन्हें सलाह दी थी कि वे संभल कर बात करें. उन्होंने कहा, ‘बड़ी संख्या में राजनीतिक नेताओं के फोन में पेगासस होता है. मेरे खुद अपने फोन में पेगासस था. मुझे खुफिया अधिकारियों द्वारा बुलाया गया और उन्होंने मुझसे कहा कि कृपया फोन का इस्तेमाल करते समय आप सावधान रहें क्योंकि हम सबकुछ रिकॉर्ड कर रहे हैं.’

बतौर विपक्ष लोगों के साथ संवाद करना बहुत मुश्किल

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘इसलिए हम लगातार दबाव महसूस करते हैं. विपक्ष के खिलाफ मामले दर्ज हैं. मेरे खिलाफ आपराधिक मामलों के तहत नहीं होने वाली चीजों के लिए भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जब आप मीडिया और लोकतांत्रिक ढांचे पर इस प्रकार का हमला करते हैं, तो बतौर विपक्ष लोगों के साथ संवाद करना बहुत मुश्किल होता है.’

वे लंदन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय में ’21वीं सदी में सुनना सीखना’ विषय पर व्याख्यान दे रहे थे. राहुल गांधी ‘कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूल’ (कैम्ब्रिज जेबीएस) में विजिटिंग फेलो हैं. राहुल गांधी के व्याख्यान को तीन प्रमुख भागों में विभाजित किया गया था. इसकी शुरुआत ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जिक्र से हुई थी. राहुल गांधी ने लगभग 4,000 किलोमीटर की पैदल यात्रा सितंबर 2022 से जनवरी 2023 तक की थी और यह यात्रा भारत के 12 राज्यों से होकर गुजरी थी.

राहुल गांधी ने कहा कि विनिर्माण से संबंधित नौकरियों को समाप्त करने के अलावा अमेरिका ने 11 सितंबर, 2001 के आतंकी हमलों के बाद अपने दरवाजे कम खोले, जबकि चीन ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के ईद गिर्द के संगठनों के जरिये ‘सद्भाव को बढ़ावा दिया है.

ये भी पढ़ें-तमिलनाडु में बिहारियों पर हमला, जानें मामला

उनके व्याख्यान के अंतिम चरण का विषय ‘वैश्विक बातचीत की अनिर्वायता’ था. उन्होंने विभिन्न दृष्टिकोणों को अपनाने के नये तौर तरीकों के लिए आह्वान में विभिन्न आयामों को साथ पिरोने का प्रयास किया. उन्होंने कैंब्रिज विश्वविद्यालय के छात्रों को यह भी समझाया कि ‘यात्रा’ एक तीर्थयात्रा है जिससे लोग ‘खुद ही जुड़ जाते हैं ताकि वे दूसरों को सुन सकें.

ये भी पढ़ें-Share Market Opening : ये 5 शेयर खरीदने वाले हो गए मालामाल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com