Wednesday - 10 January 2024 - 6:44 PM

जमीन पर क्यों सो रहे हैं सीएम कुमारस्वामी

न्यूज़ डेस्क

चुनाव के चलते या बाद में राजनेताओं की तरह-तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती है। अब एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है। जिसको देख कर आपको थोडा तो झटका लगेगा।  वायरल तस्वीर में जमीन पर चादर बिछाएं एक शख्स सो रहा है, ये शख्स कोई और नहीं बल्कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी हैं।

दरअसल, शुक्रवार को एचडी कुमारस्वामी ‘Village stay programme’ (ग्राम प्रवास कार्यक्रम) के तहत गांवों का दौरा कर रहे हैं।  इस क्रम में शुक्रवार को वह कलबुर्गी जिले के अफजलपुर तालुक के हेरूर बी गांव पहुंचे।

इस दौरान वहां भारी बारिश हो गई, जिसके चलते उनका कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।  ऐसे में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को चंदकी गांव यादगीर में सरकारी प्राइमरी स्कूल में ठहराया गया।  यहां वह एक कमरे में फर्श पर ही बिछे गद्दे पर सोते हुए नजर आए।  साथ ही कुमारस्वामी की ने उस टिप्पणी को भी ख़ारिज कर दिया जिसमे कहा गया था कि उन्हें गांव में 5 स्टार ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।

कुमारस्वामी ने कहा कि वह रोड पर सोने के लिए भी तैयार थे।  चंद्राकी गांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुमारस्वामी ने कहा, ‘क्या थी 5 स्टार की व्यवस्था? मैं रोड पर सोने को तैयार हूं।  विपक्ष से कहना चाहता हूं कि अगर मैं आम सुविधाएं भी नहीं ले सकता तो मैं हर दिन काम कैसे करूंगा? एक छोटा सा बाथरूम बनाया गया था।  इसे मैं अपने साथ नहीं लेकर जाऊंगा। ‘

कुमारस्वामी की यह टिप्पणी तब सामने आई है जब रिपोर्ट में कहा गया था कि उन्हें गांव में लक्जरी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।  उनकी यात्रा से पहले गांव के बाथरूम का नवीनीकरण किया गया था।

वहीं इस मामले में कुमारस्वामी ने कहा, ‘यह बच्चों की मदद करेगा।  मैं यहां एक सामान्य बस से आया।  मैं वॉल्वो बस से नहीं आया था।  मुझे बीजेपी से सीखने की जरूरत नहीं है।  मैं एक झोपड़ी के साथ-साथ 5 स्टार होटल में सोया था।  जब मेरे पिता प्रधानमंत्री थे तब मैं ग्रांड क्रेमलिन पैलेस रूस में सोया था।  मैंने जीवन में सबकुछ देखा है।

बतादें कुमारवामी ने अपने पसंदीदा ‘‘ग्राम वास्तव्य’’ या गांव प्रवास कार्यक्रम को फिर से शुरू किया है।  इसका शुभारंभ उन्होंने 2006 में मुख्यमंत्री के रूप में अपने पहले कार्यकाल में किया था।  ग्रामीणों को संबोधित करते हुए, उन्होंने घोषणा की कि एक पशु चिकित्सालय यादगिरी जिले में स्थापित किया जाएगा और कहा कि शनिवार से काम शुरू हो जाएगा।

कुमारस्वामी ने कहा, ‘मेरे कुछ दोस्तों ने मुझसे पूछ रहे हैं कि मैंने गांवों में रुकने का कार्यक्रम क्यों बनाया, वे विधान सोउदा में बैठ सकते हैं और काम कर सकते हैं।  मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ये चालबाजियां विपक्ष के लिए हैं। मेरे लिए नहीं हैं।’ गांव की यात्रा के दौरान कुमारस्वामी ने स्कूल के बच्चों के साथ भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना।

बंगाल में दीदी को घेरने के लिए शाह ने बनाई ये रणनीति

किसानों की समस्याओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘किसानों की कर्जमाफी पर हमारे पास पूरी जानकारी है।  कलबुर्गी जिला सेंट्रल कॉरपोरेटिव बैंक के लिए 100 करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे।  किसानों के नए लोन के लिए फैसला कॉरपोरेट मंत्री द्वारा किया जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com