Saturday - 6 January 2024 - 12:29 PM

बंगाल के इस अफसर ने क्यों दिया इस्तीफा

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में इस साल विधान सभा चुनाव होना है। ऐसा में वहां पर सियासी घमासान देखने को खूब मिल रहा है।

ममता सरकार दोबारा सत्ता में लौटने का सपना देख रही है तो दुसरी ओर बीजेपी वहां पर अपनी जमीन तलाश करने में लगी है। इतना ही नहीं बीजेपी और ममता सरकार के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।

अभी हल में ही राजनीतिक प्रदर्शन के दौरान गोली मारो का नारा लगा था। इस मामले में पुलिस ने BJP कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था।

बता दे कि पुलिस अफसर हुमायूं कबीर (Police Commissioner Humayun Kabir) गोली मारो का नारा लगाने वाले BJP कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था।

अब पुलिस अफसर हुमायूं कबीर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसपर अपना बयान दिया है। कबीर का कहना है कि वह निजी कारणों से इस्तीफा दे हैं।

हुमायूं कोलकाता के पास चंदननगर के पुलिस कमिश्नर हैं। हुमायूं कबीर को दिसंबर में इंस्पेक्टर जनरल की रैंक का प्रमोशन मिला था। इस पूरे मामले तब बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच खूब विवाद देखने को मिला था।

क्या था पूरा मामला

पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव करीब है इस वज़ह वहां पर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस दोनों दल ज्यादा सक्रिय हो गए है। इसी के तहत 21 जनवरी को बंगाल में बीजेपी की रैली हुई थी। रैली कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने “गोली मारो” का नारा लगाया था। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया था और उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने स्थानीय बीजेपी नेता सुरेश शॉ और दो अन्य को इस नारेबाजी का वीडियो सामने आने के कुछ घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया था.

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com