Saturday - 13 January 2024 - 7:47 PM

इन तरीकों से करें आधार कार्ड में फोटो अपडेट

न्यूज डेस्क

अक्सर लोग अपने पहचान पत्र में आई फोटो को लेकर परेशान रहते है।  साथ ही लोगों की कई तरह की सूचनाएं अपडेट करवानी पड़ती है जिसको लेकर वे इधर इधर भटकते है। लेकिन आधार कार्ड में इस तरह की अपडेट को आप आसानी से कर सकते है। बता दें कि आधार कार्ड एक सरकारी पहचान पत्र है। इसमें आपको बायोमेट्रिक डेटा और पहचान होती है। ऐसा बहुत बार होता है कि आपको अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर या पता जैसी सूचनाएं को अपडेट करवाना पड़ता है। इसके अलावा आप अगर चाहे तो अपने आधार पर फोटो भी अपडेट कर सकते है।

आधार में अपनी फोटो अपडेट करने के लिए दो तरीके हैं। पहला ये कि आप यूआईडीएआई (UIDAI) के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर खुद अपडेट कर सकते हैं और दूसरा आप नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर (Aadhaar enrolment centre) में जाकर ऐसा करवा सकते हैं। आधार कार्ड में फोटो ऑनलाइन अपडेट करने का कोई प्रावधान नहीं है।

आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने के लिए आपको नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा और इसके अलावा आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एनरोलमेंट फार्म डाउनलोड कर सेंटर में एक्जिक्यूटिव को फार्म दीजिए और अपना बायोमेट्रिक विवरण देना होगा। इसके बाद सेंटर में एक्जिक्यूटिव आपकी नए फोटो लेगा।

इसके लिए आपको शुल्क के तौर पर 25+ GST चार्ज देना होंगा। इसके बाद आपको एक रशीद दी जाएगी, जिसमें URN नंबर होगा। इस URN नंबर की मदद से आप अपने अपडेट की स्थिति को चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा आप UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय को पत्र लिखकर भी फोटो अपडेट करने के लिए अनुरोध कर सकते है। अपने आवेदन के साथ आपको अपनी नई फोटो और आधार कार्ड की कॉपी भी भेजनी होगी। आपको अपने पते पर 15 से 20 दिन में नया आधार कार्ड भेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़े : लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने हो सकते है नए सेना प्रमुख

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com